5 अगस्‍त 1969 को जन्‍मे पूर्व भारतीय गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद 33 टेस्‍ट मैच और 161 ODI में भारत को रिप्रेजेंट कर चुके हैं। 1990 में जवागल श्रीनाथ के साथ भारतीय बॉलिंग को नई ऊचाइंयों पर ले जाने वाले वेंकटेश ने पाक के खिलाफ खेले गए वर्ल्‍ड कप में भी शानदार प्रदर्शन किया था। आइए जानते हैं वेंकेटेश से जुड़े ऐसे ही 10 फैक्‍ट्स।

कमाल की पारी
1993-94 में 13 फर्स्ट क्लास मैच में प्रसाद ने 18.60 के एवरेज पर 50 विकेट लिए थे। लिस्ट ए क्रिकेट के 7 मैचों में 22.77 के एवरेज पर प्रसाद ने 9 विकेट लिए थे। उसी साल देवधर ट्राफी मैच में साउथ जोन ने 82 रन बनाए। ऐसे में इतने कम स्कोर को डिफेंड करते हुए साउथ जाने की तरफ से प्रसाद ने 18 रन देकर 6 विकेट चटकाए और नार्थ जोन की पूरी टीम 68 रन पर ऑलआउट हो गई। इनकी इन शानदार पर्फामेंस ने उनको न्यूजीलैंड के खिलाफ ओडीआई में खेलने का मौका दिया।

पाकिस्तान को जवाब
1999 में चेन्नई में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया टेस्ट मैच भी काफी शानदार था। इस मैच में प्रसाद ने अपनी शानदार बॉलिंग का करिश्मा दिखाया था। इस मैच में प्रसाद से 0 रन पर पाकिस्तान के 5 विकेट चटका दिए थे।
एक और छटका
मैन्चेस्टर में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए 1999 वर्ल्ड कप में प्रसाद की खतरनाक गेंदबाजी ने सबको स्तब्ध कर के रख दिया था। 27 रन पर उन्होंने पाकिस्तान के 5 विकेट छटक लिए थे। ये मैच काफी शानदार था।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जीत सकते है
1990 तक भारत के लिए माना जाता था कि वो किसी दूसरे देश में मैच जीत नहीं सकती। लेकिन सौरव गांगुली को टीम का कप्तान बनाया गया और उन्होंने टीम में आत्मविश्वास भरा कि वो ओवरसीस भी मैच जीतने के काबिल है। 2001 में Kandy में भारत और श्रीलंका के बीच मैच हुआ जिसमें प्रसाद ने अपना शानदार प्रदर्शन दिखाया। उन्होंने इस टेस्ट मैच की दूसरी पारी में श्रीलंका के 5 विकेट छटक लिए थे और 221 पर पूरी टीम को ऑल आडट कर दिया था। इस मैच में भारत बेहतरीन जीत हासिल की थी।

बड़े पर्दे पर आए
शानदार बॉलर प्रसाद ने 2014 में बड़े पर्दे पर अपना डेब्यू किया था। उन्होंने कन्नड़ फिल्म सचिन तेंदुलकर आला में जवागल श्रीनाथ के संग अपने अभिनय का हुनर भी दिखाया था।

Sports News inextlive from Sports News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma