जल्द कुछ ऑरेंज जोन को ग्रीन जोन घोषित किए जाने की उम्मीद

Meerut । कोरोना को लेकर जिले के हालत सुधरते हुए नजर आ रहे हैं। कोरोना हॉट स्पॉट वाले जिले में जहां दो जोन रेड से ग्रीन हो चुके हैं। वहीं 10 जोन ऑरेंज में आ चुके हैं। इन इलाकों में बीते कई दिनों से कोविड-19 पॉजिटिव कोई केस सामने नहीं आया है। अधिकारियों का कहना है कि इन इलाकों में खास सावधानी बरती जा रही है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो कुछ इलाके जल्द ही ग्रीन जोन में शामिल कर सील फ्री कर दिए जाएंगे। हालांकि रेड जोन की सं या अभी भी कम नहीं हैं। अभी भी मेरठ के 10 इलाके रेड जोन में हैं जबकि मंगलवार को एक और इलाका इसमें शामिल हो गया है।

46 लोग हुए रिकवर

एक तरफ कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है तो दूसरी तरफ जिले में कोरोना को हराकर रिकवर हो रहे लोगों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है। मंगलवार सुबह तक मिले कोरोना संक्त्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा जहां 93 हैं वहीं कोरोना से रिकवर हुए लोगों का आंकड़ा 46 हो गया है। जबकि 42 मरीज अभी आइसोलेशन में एडमिट हैं। हालांकि कोरोना के संक्त्रमण से अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है।

जिले में जोन का गणित

रेड जोन- वह इलाका जहां कोविड-19 पॉजिटिव केस मिलता है।

ऑरेंज जोन- वह इलाका जहां कोविड-19 पॉजिटिव केस मिलने के 14 दिन बाद तक कोई नया केस नहीं मिलता है।

ग्रीन जोन- वह इलाका जहां कोविड-19 केस मिलने के 28 दिन बाद तक कोई नया केस नहीं मिलता है।

ऑरेंज जोन

इलाका- मरीज मिले-मिले थे मरीज

मदीना मस्जिद- 2- 28 दिन पहले

महलका- 4-27 दिन पहले

कल्याण नगर, मवान-7-20दिन पहले

छप्पर वाली मिस्जद-3-20 दिन पहले

कस्बा खिवाई-4-21 दिन पहले

पचपेडा भावनपुर-1-21 दिन पहले

खानपुर- 2-20 दिन पहले

मुंडाली-2-17 दिन पहले

सलाहपुर-1-17 दिन पहले

खैग नगर-4-17 दिन पहले

रेड जोन

इलाका-मरीज -बीते दिन

सेक्टर 13, शास्त्रीनगर-25-15

सराय बहलीम-3-5

हुमायूं नगर-13-9

दरी वाली मस्जिद-10-3

उल्धन गांव-1-16

राजनगर कॉलोनी-3-8

छोटा रजबन-1-9

साबुन गोदाम-3-7

कैली-1-5

ग्रीन जोन

इलाका-मरीज मिले- मरीज मिलने की डेट

हरनामदास रोड-1- 29 मार्च

सूर्यनगर-1- 29 मार्च

मेरठ जिले के दो इलाके ग्रीन जोन में आ चुके हैं। 10 इलाके ऑरेंज जोन में हैं। यहां निगरानी रखी जा रही है। कुछ इलाके और हैं, जिन्हें जल्द ही ग्रीन जोन घोषित किया जा सकता है।

डॉ। राजकुमार, सीएमओ, मेरठ

Posted By: Inextlive