विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम टेस्‍ट मैच खेलने वेस्‍टइंडीज पहुंच चुकी हैं। भारत को यहां 21 जुलाई से 18 अगस्‍त तक चार टेस्‍ट मैचों की सीरीज खेलनी है। 2011 के बाद यह पहला मौका होगा जब भारत ने वेस्‍टइंडीज का दौरा किया है। कैरेबियाई धरती पर भारतीय बल्‍लेबाजों की परफॉर्मेंस मिली-जुली रही है। अगर यहां सबसे सफल भारतीय टेस्‍ट बल्‍लेबाज की बात की जाए तो पहला नाम सुनील गावस्‍कर का होगा। तो आइए देखते हैं 10 भारतीय की वो लिस्‍ट जिन्‍होंने वेस्‍टइंडीज की धरती पर जमाए हैं शतक....



2. दिलीप सरदेसाई :- भारत के भूतपूर्व टेस्ट क्रिकेटर दिलीप सरदेसाई ने यहां कुल 8 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 751 रन बनाए और इसमें 3 शतक शामिल है।

4. नवजोत सिंह सिद्धू :- सिद्धू ने यहां पर 8 मैच खेले जिसमें उन्होंने 455 रन बनाए और 2 शतक भी लगाए।

6. मोहिंदर अमरनाथ :- 1983 वर्ल्डकप के हीरो रहे मोहिंदर अमरनाथ ने कैरेबियाई जमीं पर 9 टेस्ट मैच खेले जिसमें उन्होंने 877 रन बनाए। अमरनाथ ने यहां 2 शतक भी लगाए।

8. मोहम्मद कैफ :- भारत के मध्यक्रम के बल्लेबाज रहे मो.कैफ ने वेस्टइंडीज में 4 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 226 रन बनाए। कैफ के नाम एक शतक दर्ज है।

10. सचिन तेंदुलकर :- दुनिया के जाने-माने प्लेयर सचिन तेंदुलकर ने वेस्टइंडीज में वेस्टइंडीज के खिलाफ 10 टेस्ट मैच खेले जिसमें उन्होंने 620 रन बनाए लेकिन उनके नाम भी कैरेबियाई धरती पर एक शतक बनाने का ही रिकॉर्ड है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari