हैदराबाद में दो ट्रेनों के आपस में टकराने से एक बड़ा हादसा हो गया है। हादसे में करीब 10 यात्रियों के घायल होने की खबर है। घायलों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हैदराबाद (आईएएनएस)। हैदराबाद में काचेगुडा स्टेशन पर हैदराबाद-कुरनूल हंड्री एक्सप्रेस व मल्टी-मोडल ट्रांसपोर्ट सिस्टम (एमएमटीएस) ट्रेन के बीच भिड़त हो गई है। इस हादसे में करीब 10 यत्रियों के घायल होने की खबर है। घायलों को अस्पताल में एडमिट कराया गया है। हादसे की सूचना पाते ही रेलवे और स्थानीय प्रशासन के अधिकारी माैके पर पहुंचे।

Hyderabad: Two trains have collided at Kacheguda Railway Station. More details awaited. #Telangana pic.twitter.com/tr5GCvfKke

— ANI (@ANI) November 11, 2019


पीयूष गोयल ने घटना को लेकर ट्वीट किया
एनडीअारएफ ने भी मौके पर पहुंच कर तुरंत राहत व बचाव कार्य शुरू किया। लोकोमोटिव पायलट क्षतिग्रस्त केबिन में फंसा है उसे निकालने के प्रयास जारी हैं। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक एमएमटीएस ट्रेन के रेलवे स्टेशन पर खड़ी हैदराबाद-कुरनूल हंड्री एक्सप्रेस से टकराने से यह हादसा हुआ है। केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भी इस घटना को लेकर ट्वीट किया है।

Received the tragic news of the train accident in Hyderabad & immediate instructions have been given to the authorities for assistance & monitoring.
Railway administration is extending assistance & have made arrangements for the treatment of the injured at the accident site.

— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) November 11, 2019


यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने अपने ट्वीट में लिखा कि हैदराबाद में ट्रेन हादसे की खबर मिलते ही तुरंत सहायता व निगरानी के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। घायल यात्रियों को तुंरत उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  वहीं दुर्घटना स्थल पर रेलवे प्रशासन घायलों के इलाज के लिए हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है और उनकी व्यवस्था कर रहा है।

 

 

Posted By: Shweta Mishra