यह बात तो सच है कि किसी भी घर में जरूरी नहीं कि हर एक चीज उपलब्‍ध हो या फिर ये भी नहीं कि घर पर उपलब्‍ध हर चीज का काम हो। जिससे अक्‍सर लोग भ्रमित हो जाते हैं कि वे क्‍या खरीदें और क्‍या नहीं खरीदें। ऐसे में आइए जानें घर के सामानों में ये 10 आइटम जरूर खरीद कर रखने चाहिए। इनका कभी भी कहीं भी काम लग सकता है। इसके अलावा ये काफी उपयोगी भी होते हैं। देखें ये हैं वो 10 जरूरी आइटम...


लेजर की-बोर्ड:लेजर की-बोर्ड को लेजर प्रोजेक्शन वर्चुअल की-बोर्ड कहा जाता है। इसका भी घर पर होना काफी जरूरी है। हीटेड बटर नाइफ:हीटेड बटर नाइफ भी इन जरूरी चीजों में शामिल होती है। इसको टच करते ही बटर पीसेज में आसानी से कट जाता है।बिस्किट बकेट:बिस्किट बकेट यानी कि चाय के ऐसे कप हैं जिनमें नीचे की तरफ आसानी से बिस्किट आदि रखे जा सकते हैं। बुक स्पाइनेस:बच्चों के लिए यह बहुत जरूरी होती है। पढ़ते समय इसके इस्तेमाल से बुक के पेज न उड़ते हैं न मुड़ते हैं। वॉशिंग मशीन पॉकेट:
वॉशिंग मशीन की पॉकेट भी घर पर होना जरूरी है। इसे मशीन के अलावा भी किसी दूसरी चीजों को रखने के लिए उपयोग किया जा सकता है।

Spark-Bites News inextlive from Spark-Bites Desk

Posted By: Shweta Mishra