किसी भी क्रिकेट वर्ल्‍ड कप में अगर फैन्‍स किन्‍हीं दो टीमों के बीच मैच का बेसब्री से इंतजार करते हैं तो वह है इंडिया व पाकिस्‍तान के बीच होने वाला मुकाबला.

बीते वर्ल्‍ड कप में दोनों टीमों का सेमीफाइनल में आमना सामना हुआ था लेकिन 2015 में दोनों ही टीमों के अभियान की शुरुआत ग्रुप स्‍टेज के 15 फरवरी को आपस में खेले जाने वाले मैच से होगी. यह छठवां मौका होगा जब दोनों टीमें वर्ल्‍ड कप में एक दूसरे के सामने होंगी. मैच एडिलेड में खेला जाएगा. आइए एक नजर डालते हैं उन 10 बातों पर जिन्‍होंने दोनों टीमों के बीच बीते वर्ल्‍ड कप मैचों को इंट्रेस्‍टिंग बनाया और उन दोहराते हैं जो अब क्रिकेट इतिहास का हिस्‍सा बन चुके हैं.

पहला मुकाबला-4 मार्च, 1992
वर्ल्‍ड कप में पहली बार इंडिया व पाकिस्‍तान के बीच मुकाबला सिडनी में हुआ. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए इस मैच में इंडिया ने मैन ऑफ द मैच सचिन तेंदुलकर के हरफनमौला प्रदर्शन 54 रन व 37 रन देकर 1 विकेट के बूते पाकिस्‍तान को 43 रन से हराया.
क्‍यों याद किया जाता है: इस मैच में विकेटकीपर किरण मोरे की अपील पर पाकिस्‍तानी बल्‍लेबाज जावेद मियांदाद इतना नाराज हो गए कि अपनी जगह पर खड़े होकर उछलने लगे.

Interesting fact 1: इंडिया ने वर्ल्‍ड कप में पाकिस्‍तान के खिलाफ आज तक एक भी मैच नहीं गंवाया है. दोनों ही टीमों का पांच बार वर्ल्‍ड कप में एक दूसरे से सामना हुआ है.
Interesting fact 2: वर्ल्‍ड कप में पाकिस्‍तान के खिलाफ खेले गए पांच मैचों में से तीन में मैन ऑफ द मैच सचिन तेंदुलकर रहे हैं.


दूसरा मुकाबला-9 मार्च, 1996

इंडिया व पाकिस्‍तान के बीच वर्ल्‍ड कप में दूसरी भिड़ंत बंगलुरू के एम चिन्‍नास्‍वामी स्‍टेडियम में हुई. क्‍वार्टरफाइनल मैच जिसमें नवजोत सिंह सिद्धू की 93 रन की पारी की मदद से इंडिया ने पाकिस्‍तान को 39 रन से मात दी. सिद्धू मैन ऑफ द मैच रहे.

क्‍यों याद किया जाता है- अजय जडेजा की 25 गेंदों पर 45 रन की जादुई पारी के लिए.
Interesting fact 3:
इंडिया पाकिस्‍तान के बीच वर्ल्‍ड कप में अभी तक खेले गए पांच में से चार मैच मार्च के महीने में हुए हैं.
Interesting fact 4:
अब तक खेले गए पांच में से चार मैचों में इंडिया ने पहले बैटिंग की है.

तीसरा मुकाबला-8 जून, 1999

क्रिकेट वर्ल्‍ड कप में दोनों के बीच तीसरा मुकाबला इंग्‍लैंड के मैनचेस्‍टर शहर में ओल्‍ड ट्रेफर्ड मैदान पर हुआ. जिसमें वेंकटेश प्रसाद की घातक गेंदबाजी 27 रन देकर 5 विकेट की मदद से इंडिया ने पाकिस्‍तान को 47 रन से हराया. प्रसाद मैन ऑफ द मैच चुने गए.

क्‍यों याद किया जाता है-वेंकटेश प्रसाद की घातक गेंदबाजी के लिए.

Interesting fact 5:
सबसे बड़ा निजी स्‍कोर बल्‍लेबाज सईद अनवर के नाम हैं. जिन्‍होंने 2003 में खेले गए मैच में 101 रन बनाए थे.
Interesting fact 6:
सबसे कम रन देकर सबसे ज्‍यादा विकेट वेंकटेश प्रसाद ने लिए हैं. उन्‍होंने 1999 में 27 रन देकर 5 विकेट लिए.


चौथा मुकाबला-1 मार्च, 2003
साउथ अफ्रीका में खेले गए वर्ल्‍ड कप में चौथी बार इंडिया व पाकिस्‍तान आमने-सामने थे. इस मैच एक बार फिर बाजी इंडिया के हाथ रही. जिसने पाकिस्‍तान को 6 विकेट से हराया. यह दूसरा मौका था जब सचिन तेंदुलकर वर्ल्‍ड कप में पाकिस्‍तान के खिलाफ मैच में मैन ऑफ द मैच बने. उन्‍होंने इस मैच में 98 रन की बेहतरीन पारी खेली. इस मैच से पहले टूर्नामेंट

क्‍यों याद किया जाता है-पाकिस्‍तानी गेंदबाज शोएब अख्‍तर इस मैच से पहले टूर्नामेंट की सबसे तेज गेंद फेंक चुके थे जिसके चलते मैच को शोएब बनाम सचिन बताया जा रहा था. जिसका जवाब सचिन ने बैकवर्ड प्‍वाइंट के ऊपर से शोएब की गेंद को छह रनों के लिए बाहर भेजकर देना शुरू किया. मैच में इंडिया ने अपने पहले 100 रन 73 गेंदों में बनाए.
Interesting fact 7: सबसे सफल बल्‍लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं जिन्‍होंने कुल 331 रन बनाए हैं.
Interesting fact 8:
सबसे सफल गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद हैं जिन्‍होंने कुल 8 विकेट लिए हैं.


पांचवा मुकाबला-30 मार्च, 2011

वर्ल्‍ड कप में दोनों टीमों के बीच पांचवा मुकाबला मोहाली में हुआ. वर्ल्‍ड कप के सेमीफाइनल मैच में इंडिया ने पाकिस्‍तान को 29 रन से हराया. मैन ऑफ द मैच 85 रन की पारी खेलने वाले सचिन तेंदुलकर रहे.
क्‍यों याद किया जाता है- इस मैच में सचिन तेंदुलकर का कैच पांच बार ड्रॉप हुआ जब वह 27, 45, 71 व 80 के निजी स्‍कोर पर थे.

Interesting fact 9: किसी टीम की ओर से सबसे ज्‍यादा रन इंडिया ने बनाए हैं. बंगलुरू में 1999 में खेले गए मैच में टीम ने 287 रन बनाए थे.
Interesting fact 10: किसी टीम की ओर से सबसे कम रन पाकिस्‍तान ने बनाए हैं. सिडनी में 1992 में टीम 173 रन बनाकर आउट हो गई थी.

छठवां मुकाबला-15 फरवरी, 2015
इस बार वर्ल्ड कप के ग्रुप मैच में इंडिया व पाकिस्तान एडिलेड, आस्ट्रेलिया में आमने-सामने होंगे. देखना है कि इतिहास अपने आप को दोहराएगा या फिर कोई नया इतिहास रचेगा.

Posted By: Mayank Kumar Shukla