बॉलीवुड में इन दिनों अमिताभ बच्‍चन स्‍टारर फिल्‍म 'शमिताभ' को लेकर काफी चर्चायें हो रही है. यह फिल्‍म 6 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी लेकिन इससे जुड़ी खबरों ने फैंस को काफी एक्‍साइटेड कर दिया है. फिलहाल इस फिल्‍म में अमिताभ के अलावा धनुष और अक्षरा हसन भी मुख्‍य भूमिकाओं में नजर आयेंगे. आइये जानते हैं आर.बाल्‍की के निर्देशन में बनी इस फिल्‍म से जुड़े कुछ रोचक तथ्‍य....

(1) अमिताभ बच्चन ने इस फिल्म में बहुत ही अडि़यल और गुस्सैल इंसान का किरदार निभाया है. आपको बता दें कि अपने इस कैरेक्टर में बने रहने के लिये अमिताभ शूटिंग के दौरान हमेशा बैड मूड में ही रहते थे.
(2) 'शमिताभ' के डायरेक्टर आर.बाल्की को यह फिल्म बनाने का आइडिया ट्रैफिक जाम के दौरान आया था. दरअसल बाल्की अमिताभ के घर उनकी 69वीं बर्थ डे पार्टी सेलीब्रेट करने जा रहे थे.
(3) आपको बताते चलें कि इस फिल्म के लिये धनुष से पहले शाहरुख खान को अप्रोच किया गया था. इसीलिये फिल्म का टाइटल अमिताभ और शाहरुख के नाम से मिलकर 'शमिताभ' बनाया गया था.
(4) फिल्म के लिये अक्षरा हसन का सेलेक्शन 72 लोगों की लिस्ट में हुआ. दरअसल डायरेक्टर बाल्की को फिल्म के लिये मासूम और सेंशियस चेहरे की तलाश थी. गौरतलब है कि आर.बाल्की ने इससे पहले किसी भी नये चेहरे को इंट्रोड्यूस नहीं किया.
(5) 'शमिताभ' में फिल्म इंडस्ट्री के कई फेमस डायरेक्टर गेस्ट अपीयरेंस देते नजर आयेंगे. इनमें- अनुराग बसु, राजकुमार हिरानी, करन जौहर, राकेश ओमप्रकाश मेहरा, महेश भट्ट और गौरी शिंदे नजर आयेंगी.
(6) फिल्म में बॉलीवुड की सदाबहार एक्ट्रेस रेखा भी कैमियो रोल में नजर आयेंगी. हालांकि बाल्की ने अभी यह क्लियर नहीं बताया कि, रेखा फिल्म के किस हिस्से में दिखाई देंगी.
(7) 'शमिताभ' में अभिषेक बच्चन भी कैमियो रोल करते नजर आयेंगे. फिल्म की शूटिंग के वक्त अभिषेक अपने पापा से मिलने आये थे, तभी उनको भीड़ का हिस्सा बना दिया गया. गौरतलब है कि इससे पहले अभिषेक 'कभी खुशी कभी गम', 'सलाम नमस्ते' आदि फिल्मों में कैमियो रोल में दिखाई दिये थे.
(8) 'शमिताभ' स्टार्स धनुष अपने ससुर यानी रजनीकांत को नहीं भाते हैं, वहीं फिल्म की एक्ट्रेस अक्षरा हसन अपने पापा यानी कमल हसन की लाड़ली हैं.
(9) डायरेक्टर आर.बाल्की की यह तीसरी फिल्म है. वहीं अमिताभ और म्यूजिक कंपोजर इलैय्या के साथ भी उनकी यह तीसरी फिल्म है. हालांकि आगे फ्यूचर में भी इन दोनों के बिना बाल्की कोई फिल्म नहीं बनाने वाले हैं.
(10) 'शमिताभ' पहली इंडियन फिल्म है, जोकि लैपलैंड (हेलसिंकी) में शूट हुई है. यहां पर इतनी सर्दी पड़ती है कि कैमरों के लेंस पर भी बर्फ जम जाती है. अब ऐसे में इस तरह की कंडीशन से बिग बी का मूड और खराब हो गया होगा.         

Hindi News from Bollywood News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari