बॉलीवुड की वेटरन एक्ट्रेस शम्मी का लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया। लगभग 200 से भी ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी एक्ट्रेस शम्मी ने महज 18 साल की उम्र में ही फिल्मों में एक्टिंग करना शुरु कर दिया था। आइए जानते हैं शम्मी से जुडी़ कुछ इंट्रेस्टिंग बातें जिन्होंने उनको हमेशा के लिए अमर बना दिया।


1. शम्मी ने साल 1931 में मुंबई की एक पारसी फैमली में जन्म लिया। उनके पिता प्रीस्ट थे। शम्मी के जन्म के बाद माता पिता ने उनका नाम नरगिस रबाड़ी रखा था। बाद में डायरेक्ट तारा हरीश ने उनको इंडस्ट्री में पहचान बनाने के लिए अपना नाम बदल कर शम्मी रखने की सलाह दी थी। तब से इनका नाम नरगिर की जगह शम्मी पड़ गया। 3. फिल्म मल्हार की शूटिंग के वक्त शम्मी अभिनेत्री नरगिस से मिलीं और दोनों अच्छे दोस्त भी बन गए। उस वक्त नरगिस के अभिनय और सुंदरता के किस्से वाह वाही बटोर रहे थे तो शम्मी भी साइड एक्ट्रेस के तौर पर काफी नाम कमा रही थीं। शम्मी को सिर्फ अभिनय करने से मतलब था। उनके मुताबिक फिल्मों में सिर्फ लीड एक्ट्रेस बन कर ही अभिनय नहीं कर सकते हैं बल्कि किसी भी रोल में वो सहज थीं।


शादी के 100 साल बाद इस जोड़े को मौत ने किया जुदा, 122 साल की पत्नी का है बुरा हाल

5. साल 1970 में शम्मी ने प्रोड्यूसर सुल्तान अहमद से शादी कर ली थी। साल 1973 में सुल्तान के निर्देशन में बनी फिल्म हीर को शम्मी ने अस्सिट किया था। अमिताभ बच्च्न स्टारर फिल्म गंगा की सौगंध में भी शम्मी ने अस्सिटेंट डायरेक्टर की भूमिका निभाई थी। शम्मी ने शादी भले ही कर ली थी पर उनके सपने बडे़ थे। इसलिए शम्मी ने फिल्मी करियर शादी के बाद भी नहीं छोडा़।7. शम्मी आंटी हिंदी सीरियल्स की ग्रैंड मॉम थीं। शम्मी ने कई बडे़ सीरियल्स में काम किया है। उन्होंने देख भाई देख , जबान संभाल के , श्रीमान श्रीमती , कभी ये कभी वो और फिल्मी चक्कर जैसे सीरियल में अभिनय दिखाया। 9. शम्मी ने श्रीदेवी और अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म खुदा गवाह में भी काम किया। फिल्म में शम्मी अमिताभ बच्चन की मां की भूमिका में थीं। उस वक्त फिल्म में काम कर रहे ये एकटर्स अपने करियर के पीक पॉइंट पर थे। 'अशरफ' की मदद से भारत आ पाई श्रीदेवी की बॉडी, जानिए 4,700 लोगों की मदद कर चुके शख्स की कहानी10. शम्मी लंबी बीमारी के चलते दुनिया को अलविदा कह गईं। आखिरी बार शम्मी फिल्म शिरीन फरहाद की तो निकल पडी़ में नजर आई थीं। इस फिल्म में शम्मी ने एक पारसी महिला का किरदार निभाया था।

Posted By: Vandana Sharma