छत्तीसगढ़ में एक बस दुर्घटना का शिकार हो गयी. जिससे इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई. हालांकि अभी मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है. इसके अलावा हादसे में करीब 19 यात्री घायल हो गये हैं. इस बड़े दर्दनाक हादसे पर मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने यात्रियों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है. इसके अलावा कोरबा जिला प्रशासन को पीड़ित परिवारों की मदद करने और घायलों का बेहतर इलाज करवाने के निर्देश दिए हैं.

महिलाओं और बच्चों की संख्या
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अंबिकापुर और कोरबा के बीच सुबह करीब 9 बजे यह हादसा हुआ. बिश्रामपुर से कोरबा के बीच चलने वाली हिंदुस्तान बस सर्विस की बस में अंबिकापुर के साथ कटघोरा, बिश्रामपुर और कोरबा के अधिकांश यात्री शामिल थे. इस दौरान बस के रेलिंग से टकरा गयी. जिससे बड़ी संख्या में यात्री नाले में जा गिरे. इस दौरान हादसे में मरने वालों में महिलाओं और बच्चों की संख्या ज्यादा होने की बात कही जा रही है. सूत्रों की मानें तो घटना के काफी देर बाद तक भी कोई जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा था. जिससे यात्री मदद के लिये तड़पते रहे. वहीं इस हादसे के मामले में कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस मोरगा से करीब 6 किलोमीटर पहले पुलिया की दीवार से टकरा गयी. 


अस्पताल में भर्ती कराया गया
इससे बस के सामने का कांच टूटने के बाद नाले में जा गिरी. लोगों का कहना है कि आठ यात्रियों ने तो घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया, जबकि अन्य की मृत्यु मोरगा अस्पताल में उपचार के दौरान हुई. इस हादसे के बाद क्षेत्र में यातायात बाधित हो गया. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटनास्थल बिश्रामपुर से करीब 100 किलोमीटर दूर है. इतना ही नहीं घायलों को अस्पताल में भी बेहतर इलाज नहीं मिलने की बात सामने आ रही है.हालांकि हादसे की जानकारी होने के बाद मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कोरबा जिला प्रशासन को घायलों के बेहतर उपचार कराने का आदेश दिया. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि पीड़ितों के परिजनों की पूरी मदद की जाये.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Satyendra Kumar Singh