बॉक्सिंग के 'ग्रेट' मोहम्मद अली का 74 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। उन्हें सांस की तकलीफ के कारण दो दिन पहले अमेरिका के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मोहम्‍मद अली के अंदर सबसे बड़ी खूबी थी कि वह जिंदगी को हमेशा सकारात्‍मक पहलू से जीते रहे। चैंपियन बनने के सफर में उन्‍होंने खुद पर भरोसा किया और नंबर वन का ताज हासिल किया। तो आइए पढ़ते हैं मोहम्‍मली अली द्वारा कहीं वो बातें जिनसे आपके अंदर भी जग जाएगा आत्‍मविश्‍वास....



2. मैं ट्रेनिंग के हर एक मिनट से नफरत करता था लेकिन मैंने कहा, हार मत मानो। अभी सह लो और बाकी जिंदगी एक चैंपियन की तरह जीनी है।

4. जो आदमी 50 की उम्र में दुनिया को उसी तरह देखता है जैसा कि वो 20 में देखा करता था, उसने अपने जीवन के तीस साल बर्वाद कर दिए हैं।
 

6. जिस व्यक्ित के पास कल्पना नहीं है। उसके पास पंख भी नहीं होते।

8.आपकी आंख जिसे नहीं देख सकती, उसे हाथ से मारा भी नहीं जा सकता।

10. असंभव शब्द की खोज कुछ ऐसे छोटे लोगों ने की है जिससे वह इस दुनिया में जी सकें।

Spark-Bites News inextlive from Spark-Bites Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari