- फ्राईडे को 208 सैम्पल की रिपोर्ट आई, सभी नए कोरोना पॉजिटिव केस हॉटस्पॉट कर्नलगंज और बजरिया के

KANPUR: सिटी में कोरोना पॉजिटिव पेशेंट्स के मिलने की रफ्तार कम नहीं पड़ी है। फ्राईडे को फिर कोरोना वायरस के इंफेक्शन के 10 नए केस सामने आए। यह सभी केस कर्नलगंज और बजरिया क्षेत्र के हैं। कोरोना पॉजिटिव आए इन नए केसेस में 2 बुजुर्ग भी है जिनकी उम्र 80 साल है। सीएमओ डॉ.अशोक शुक्ला के मुताबिक फ्राईडे सुबह जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की माइक्रोबायोलॉजी लैब से 208 सैंपल की रिपाेर्ट मिली।

कॉन्टेक्ट चेन की ट्रेसिंग

सीएमओ के मुताबिक, 14 सैम्पल की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें से 4 पॉजिटिव केस वो हैं, जिनकी दोबारा जांच कराई गई थी। दोबारा जांच में भी उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव ही निकली। इन सबका हैलट के आइसोलेशन वार्ड में इलाज चल रहा है। जबकि 10 नए केस पता चले हैं कि यह केस हॉटस्पॉट एरिया कर्नलगंल और बजरिया के हैं। इन सभी को आइसोलेट कराने के साथ ही इनकी कांटेक्ट चेन का पता लगाया जा रहा है। वहीं फ्राईडे को क्वारानटीन सेंटर में रखे गए 102 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया। हांलाकि वह अभी अपने घरों में होम क्वारानटीन पर ही रहेंगे।

टोटल सैंपल की रिपोर्ट आई- 208

टोटल पॉजिटिव केस निकले- 14

रिपीट सैंपल पॉजिटिव मामले- 4

नए पॉजिटिव केस सामने आए- 10

टोटल कोरोना पेशेंट की संख्या-219

एक्टिव कोरोना पेशेंट शहर में-200

अब तक स्वस्थ हुए पेशेंट- 17

कोरोना से मरने वाले पेशेंट- 4

----------------

-------------

Posted By: Inextlive