- नगर क्षेत्र में 17224 की हो चुकी है जीओ टैगिंग

- पिछले नौ महीने में आगे नहीं बढ़ा काम

आगरा। निर्धन लोगों को खुद का आवास उपलब्ध कराने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) की रफ्तार ताजनगरी में काफी धीमी है। पीएमएवाई के तहत आगरा जिले में 23 हजार आवास बनाए जाने थे लेकिन अभी तक केवल 2482 आवास ही बनाने का दावा किया जा रहा है। पिछले नौ महीने में पीएमएवाई की स्थिति 'नौ दिन चले अढ़ाई कोस' वाली होकर रह गई है। नगर निगम के अफसरों की उदासीनता पात्रों पर भारी पड़ रही है। बता दें कि जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) के तहत नगर क्षेत्र में 17224 आवासों का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। इनकी जीओ टैगिंग भी कराई जा चुकी है।

2122 को ही मिल पायी तीसरी किश्त

डूडा के अफसरों की मानें तो अभी तक मात्र 2122 लाभार्थियों को ही तीसरी किश्त का भुगतान हो सका है .पीएम आवास योजना के हैड क्लस्टर संतोष चौगले के अनुसार 17224 आवासों की जीओ टैगिंग कराई जा चुकी है। इसमें विभाग के अफसरों का दावा है कि इसमें 16134 लाभार्थियों को पहली किश्त मुहैया कराई गई है। 10635 लाभाथियों को दूसरी किश्त उपलब्ध कराए जाने का दावा है। इसमें 2482 आवासों के पूर्ण होने का दावा विभाग के अफसरों ने किया है।

लाभार्थियों को ऐसे मुहैया कराई जाती है किश्त

आवेदन स्वीकार होते ही आपको पहली किश्त के रूप में 50 हजार रुपये एकाउंट में ट्रांसफर किए जाते हैं।

योजना की दूसरी किश्त के रूप में 1.5 लाख रुपये आवास की छत व लैंटर के समय मुहैया कराए जाने का प्रावधान

- आखिरी किश्त के रूप में 50 हजार रुपये मुहैया कराए जाने का प्रावधान

- सरकार द्वारा कुल 2.5 लाख रुपये की मदद

क्या बोले लाभार्थी

एक वर्ष पहले मैंने विमलेश देवी के नाम से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवेदन किया था। इसमें पहली किश्त 50 हजार रुपये तो मिल गई। इसमें एक लाख रुपये मैने मेहनत मजदूरी कर जुटाया था, वो भी लगा दिया। लेकिन, अभी तक दूसरी किश्त नहीं मिली है। कहा था कि ढाई महीने बाद मिल जाएगी, लेकिन अभी तक नहीं मिली।

विमलेश देवी सेवला

तीन वर्ष पहले मैनें अपने नाम से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवेदन किया था। आवेदन के समय दो हजार रुपये भी दिए थे, लेकिन अभी तक नंबर ही नहीं आया है। हर बार कह दिया जाता है कि नबंर आ जाएगा।

नन्दलाल

मैंने अपनी पत्नी तारा देवी के नाम से आवेदन किया था, लेकिन अभी तक नबंर ही नहीं आया है। मैं नगर निगम भी गया था। कह दिया कि नबंर आ जाएगा।

मुरारी लाल, सरस्वती नगर

आवास के नाम पर पहले भी हो चुकी है वसूली

पीएम आवास दिलाने के नाम पर पहले दलालों द्वारा लाभार्थियों से 7 से 10 हजार रुपये की वसूली की जा रही थी। इस वसूली के खिलाफ सदर क्षेत्र के सेवला के सरवन नगर के दर्जन भर लोगों ने डीएम से कंप्लेन की थी। डीएम के निर्देश पर डूडा में कोई रिकॉर्ड नहीं मिला था। डूडा के अफसरों को डीएम ने दलालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए थे, लेकिन बाद में मामला ठंडे बस्ते में चला गया था।

जिले का नाम कुल स्वीकृत निरस्त आवास कुल बनाने योग्य आवास पूर्ण आवासों की स्थिति

आगरा 29983 6545 23438 2482

फीरोजाबाद 40877 3291 37586 2333

मथुरा 21163 3029 18134 730

मैनपुरी 11739 504 11235 880

-----------------------------------------------------------------------

103762 13369 90393 6425

Posted By: Inextlive