जीवन में संघर्ष की बात आने पर सबसे पहले जुबान पर धीरूभाई अंबानी का नाम आता है। इन्‍होंने ने ये साबित किया कि साधारण व्यक्ति भी बड़ा सपना देख उसे पूरा कर सकता है। 28 दिसंबर 1933 को सौराष्ट्र के जूनागढ़ जिले में जन्‍में धीरू ने पेट्रोल पंप पर काम करने से लेकर पेट्रो केमिकल रिफाइनरी तक बनाई है। 6 जुलाई 2002 को इस दुनिया को अलविदा कह गए धीरूभाई ने रिलायंस इंडस्ट्रीज की स्‍थापना की। उन्‍होंने अपने उसूलों को युवाओं के लिए सार्वजनिक भी किया जिन्‍हें अपनाकर लोग सफल भी हो रहे हैं। आइए जानें धीरूभाई की कही ये 10 खास बातें...


लक्ष्य पाने की कोशिश: कठिनाइयों में भी अपने लक्ष्य को पाने की कोशिश करें।  कठिनाइयों को अवसरों में तब्दील करें। असफलताओं के बावजूद, अपना मनोबल ऊँचा रखें। अंत में सफलता आपको अवश्य मिलेगी।प्रतियोगिता से डर नहीं: हम दुनिया को साबित कर सकते हैं कि भारत सक्षम राष्ट्र हैं। हम भारतीयों को प्रतियोगिता से डर नहीं लगता । भारत उपलब्धियां प्राप्त करने वालों का राष्ट्र है।अम्बानियों का अर्थ नहीं: एक दिन धीरूभाई चला जाएंगा। लेकिन रिलायंस के कर्मचारी और शेयरधारक इसे चलाते रहेंगे।  रिलायंस अब एक विचार है जिसमे अम्बानियों का कोई अर्थ नहीं है।सफलता आपका पीछा करेगी: यदि आप दृढ़ संकल्प के साथ और पूर्णता के साथ काम करते हैं, तो सफलता आपका पीछा करेगी।
विचारों पर एकाधिकार नहीं: बड़ा सोचो , जल्दी सोचो , आगे सोचो । विचारों पर किसी का एकाधिकार नहीं है।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Shweta Mishra