बॉलीवुड के डिस्‍को-डांसर यानी कि मिथुन चक्रवर्ती आज अपना 66वां जन्‍मदिन मना रहे हैं। मिथुन चक्रवर्ती ने 350 से अधिक फिल्‍में की हैं और अपनी अलग स्‍टाईल से दर्शकों को काफी एंटरटेन किया। खासतौर पर उनके द्वारा बोले गए डॉयलॉग्‍स पर सिनेमाघरों में जमकर सीटियां बजती थीं। तो आइए पढ़ते हैं मिथुन दा के वो चुनिंदा डॉयलॉग्‍स जो हैं एक से बढ़कर एक....



2. इतिहास बदलने वाले का नाम कभी इतिहास में नहीं होता - गुंडा

4. इज्जत, जिल्लत, शोहरत और मौत....ऊपर वाले के हाथ में है - किक

6. मैं गरीबों के लिए हीरो हूं, और तुम जैसे लोगों के लिए विलेन...नाम है मेरा शंकर, हूं मै गुंडा नंबर 1 : गुंडा

8. जिसकी जरूरत ऊसूलों से बड़ी होती है...वो न नहीं बोल सकता - जाल

10. जिनके घर शीशों के होते हैं न, वो बेसमेंट में कपड़े बदलते हैं - गोलमाल 3

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari