क्‍या आप को पता है कि बैंकनोट ने कई रिकॉर्ड बनाये हैं। पोकेमॉन सिर्फ गेम नही है उसके क्‍वाइन भी चलते हैं जो पूरी तरह से लीगल हैं। निकेल डाइम से भी महंगा होता है। हम आप को आज विश्‍व इतिहास के उन बैंकनोटों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्‍होंने इतिहास रच दिया है।


फ्यूगियो
1787 में फ्यूगियो नाम के सिक्के को माइंड योर बिजनेस नाम से बेंजामेन फ्रेंकलिन ने डिजाइन किया था।

5 पाउंड
नॉरविच के एक साउंड आर्टिस्ट मिखेल ने 5 पाउंड के नए नोट से वाइनल रिकॉर्ड प्ले किया था। उन्होंने इसका वीडियो भी यूट्यूब पर पोस्ट किया था। जिसमें वो 5 पाउंड के नोट से वाइनल रिकॉर्ड बजा रहे थे।

24 देश प्रयोग करते हैं ये पॉलिमर
24 देश न्यूजीलैंड, चिली और नाइजीरिया सहित टैलो कॉन्टेनिंग पॉलिमर का प्रयोग बैंक नोट बनाने में करते हैं। उन सभी का पॉलिमर सप्लायर भी एक ही है इनोविया सिक्योरिटी। इन सभी में एनिमल फैट का प्रयोग किया जाता है।
क्वाइन में बेक्टीरिया
1 पाउंड के क्वाइन पर इतने कीटाणु होते हैं जिनते एक टॉयलेट सीट पर होते हैं। ये हाल ही में हुए एक रिसर्च के दौरान सामने आया है। एक क्वाइन जब किसी दूसरे के पास जाता है तो वो कीटाणुओं को पास कर रहा होता है।

कोकीन के लिए प्रयोग होते हैं नोट
एक रिसर्च के दौरान ये सामने आया कि लोग कोकीन लेने के लिए भी पाउंड या डॉलर के नोट का ही प्रयोग करते हैं। जब कोई नोट से कोकीन लेता है तो नोट पर कुछ कण छूट जाते हैं।

डाइम से महंगा है निकेल
निकेल के सिक्के बनाना डाइम से महंगा होता है। एक डाइम में दस अमेरिकी सेंट होते हैं। यूएस मिंट 11.18 सेंट में और निकेल 5.65 सेंट में बनता है।

 

Business News inextlive from Business News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra