यूपी में सोमवार को भी 1019 नमूनों में से 10 को कोरोना पाॅजिटिव पाया गया है। उत्तर प्रदेश में अब तक 3467 कोरोना वायरस के मामले दर्ज किए जा चुके हैं।

लखनऊ (उत्तर प्रदेश) (एएनआई)। उत्तर प्रदेश में भी कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 3 हजार पार हो गई है। कोरोना वायरस के लिए सोमवार को जांचे गए हैं। यह जानकारी किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) लखनऊ ने मंगलवार को दी है। कल दर्ज किए गए कुल मामलों में से चार लखनऊ के, तीन कन्नौज के, दो हरदोई के और एक लखीमपुर के हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, उत्तर प्रदेश में अब तक 3,467 कोरोना वायरस के मामले दर्ज किए जा चुके हैं। इनमें से 1,653 मरीज ठीक हो गए हैं और घातक संक्रमण के कारण 74 की मौत हुई है।

एक ही परिवार के दस सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए

वहीं उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में चार बच्चों समेत एक ही परिवार के कम से कम दस सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। इस संबंध में हाथरस के मुख्य चिकित्सा अधिकारी बृजेश राठौर ने कहा कि सभी नए संक्रमित मरीज एक कैंसर रोगी के रिश्तेदार हैं, जो नोएडा के अस्पताल से हाथरस शहर लौटने के बाद कोरोना पॉजिटिव आए थे। इस संबंध में कैंसर रोगी के परिवार के सदस्यों ने तब आरोप लगाया था कि उन्हें 24 घंटे से अधिक समय तक क्वारंटीन नहीं किया गया था, जबकि उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को रोगी के कोरोना पॉजिटिव होने की स्थिति के बारे में सूचित किया था।

Posted By: Shweta Mishra