रेल बजट से लोगों को जो उम्‍मीदें थीं उस पर वह खरा नहीं उतरा. रेल मिनिस्‍टर पवन कुमार बंसल ने रेल फेयर नहीं बढ़ाया. मगर उन्‍होंने जो चार्जेस लगाए उसे अब आपका रेल सफर जरूर महंगा हो जाएगा. आइए जानिए ऐसी 10 बातें जो इस रेल बजट में आपके लिए अहम हो सकती हैं.

1. फ्यूल सरचार्ज
आपका सफर महंगा होने जा रहा है तो इसके पीछे सबसे बड़ी वजह से फ्यूल सरचार्ज. रेल मिनिस्टर ने अपनी बजट स्पीच में कहा कि रेल फेयर पर फ्यूल सरचार्ज लगेगा. इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि साल में 2 बार फ्यूल चार्ज पर विचार किया जाएगा. जिसमें साल में रेल फेयर पर 5 से लेकर 6 परसेंट तक फ्यूल चार्ज बढ़ सकता है. जिससे साल में 2 बार रेल फेयर बढ़ सकता है. फ्यूल सरचार्ज आपकी जर्नी की लंबाई के हिसाब से लगेगा. फ्यूल सरचार्ज 1 अप्रैल से लागू होगा.
2. बढ़ा रिजर्वेशन चार्ज
अब आपका सफर पहले से महंगा हो सकता है. रेल बजट में रेल मिनिस्टर पवन कुमार बंसल ने पिछले दरवाजे से पैसेंजर्स की जेब पर डाका डाला है. रेल टिकट में रिजर्वेशन चार्ज बढ़ाया गया है. एसी चेयर कार, एसी 3 इकॉनमी और एसी 3 में 25 से 40 रुपए, फर्स्ट क्लास में 25 से 50, एसी 2 टियर 25 से 50, एसी फर्स्ट और एग्िजक्यूटिव में 35 रुपए से 60 रुपए हो जाएगा.

इसके अलावा तत्काल बुकिंग चार्ज भी बढ़ गया है. अब स्लीपर में 75 से बढ़कर 90 और 175 रुपए के बीच, एग्िजक्यूटिव में 200 से बढ़कर 300 और 400 रुपए के बीच, एसी चेयर में 75 से बढ़कर 100 और 150 रुपए के बीच, एसी 3 टियर में 200 से बढ़कर 250 और 300 रुपए के बीच व एसी 2 टियर में 200 से बढ़कर 300 और 400 रुपए के बीच हो जाएगा.

अब सुपरफास्ट के सेकेंड क्लास में 10 की जगह 15, स्लीपर में 20 की जगह 30, एसी चेयर कार में 30 की जगह 35, फर्स्ट क्लास में 30 की जगह 45, एसी-3 इकॉनमी में 30 की जगह 45, एसी-3 टियर में 30 की जगह 45, एसी-2 टियर 30 की जगह 45, एसी फर्स्ट 50 की जगह 70 और एग्िजक्यूटिव में 50 की जगह 75 रुपए लगेंगे.
3. टिकट कैंसिलेशन हुआ महंगा
अब टिकट कैंसिल कराने पर भी आपकी जेब ढ़ीली हो सकती है. इस बजट में हर कैटेगरी के लिए टिकट कैंसिल कराने पर आपको ज्यादा चार्ज देना पड़ेगा. जनरल में टिकट कराने पर 10 रुपए का चार्ज लगेगा. वेटिंग में टिकट कैंसिल कराने पर सेकेंड क्लास में 10 की जगह 15, स्लीपर में 20 की जगह 30 और एसी क्लास में 20 की जगह 30 रुपए लगेंगे.
इसके अलावा कनफर्म टिकट कैंसिल कराने पर सेकेंड क्लास में 20 की जगह 30, स्लीपर में 40 की जगह 60, एसी-3 चेयर में 60 की जगह 90, फर्स्ट क्लास में 60 की जगह 100, एसी-2 में 60 की जगह 100 और एसी फर्स्ट में 70 की जगह 120 रुपए लगेंगे.
4. आधार कार्ड
अब आधार कार्ड आपके टिकट की बुकिंग में भी काम आएगा. इसके अलावा अपनी जर्नी के दौरान इसे आप प्रूफ के तौर पर भी यूज कर सकेंगे. इसकेअ अलावा रेलवे के कर्मचारियों को आधार कार्ड के आधार पर पेंशन दी जा सकेगी.
5. शुरू होंगी नई ट्रेनें
रेल बजट में पैसेंजर्स को नई ट्रेनों की भी सौगात दी गई है. रेल बजट में 67 नई एक्सप्रेस ट्रेनें शुरू की गई हैं. इसके अलावा 26 नई पैसेंजर ट्रेनें भी शुरू की जाएंगी. इसके अलावा कई रूटों पर ट्रेनों की फ्रीक्वेंसी भी बढ़ाई जाएगी.

6. ऑनलाइन के लिए नई साइट

ऑनलाइन रिजर्वेशन की सुविधा को बेहतर बनाने के लिए रेलवे मिनिस्ट्री इस साल के अंत तक नई साइट शुरू करने जा रहा है. अभी तक ऑनलाइन रिजर्वेशन के लिए आईआरसीटीसी पर ही जाना पड़ता है जो ज्यादा लोड की वजह से हैंग या क्रैश होती रहती है. ऑनलाइन और ऑफ लाइन मिलाकर 17000 टिकट हर मिनट में बुक करने का टारगेट है. इसके अलावा अब ऑनलाइन रिजर्वेशन 23 घंटे खुला रहेगा. अब रात 12:30 बजे से लेकर रात 11:30 बजे तक ऑनलाइन रिजर्वेशन करा सकेंगे. 1.20 लाख पैसेंजर्स एक साथ ऑनलाइन रिजर्वेशन करा सकेंगे. अब मोबाइल से भी ऑनलाइन रिजर्वेशन हो सकेगा.
7. शिकायत के लिए नया नंबर
अगर आपको रेलवे में कोई शिकायत दर्ज करानी है उसके लिए रेलवे ने नया नंबर शुरू किया है. रेल मिनिस्टर पवन कुमार बंसल ने रेल बजट के दौरान ही इस नए शिकायत नंबर का ऐलान किया. अब आप 1800-11-321 नंबर डायल कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.
8. Wi-fi से इंटरनेट कनेक्िटविट मिलेगी
जर्नी में पैसेंजर्स को कनेक्िटविटी देने के लिए फ्री Wi-fi की सुविधा दी जाएगी.  इस सुविधा से लोग जर्नी के दौरान देश और दुनिया से कनेक्ट रह सकेंगे. इसके अलावा ट्रेनों में एक अनुभूति नाम को कोच भी जोड़ा जाएगा. जो हर तरह की सुविधाओं से लैस होगा. रिजर्वेशन कराते समय अगर आपका टिकट वेटिंग में है तो अब घबराने की जरूरत नहीं है. रेलवे इस साल से एसएमएस अलर्ट जारी करेगा. यानिकि अब एसएमएस से आपको आपके पीएनआर स्टेटस की जानकारी दी जाएगी. सफर से पहले आपको एसएमएस से बता दिया जाएगा कि आपकी टिकट कनफर्म हो गया है या वेटिंग में है.

9. नई ट्रेनों की शुरुआत
रेल बजट में पैसेंजर्स को 67 नई एक्स्प्रेस ट्रेनों की सौगात दी गई है. इसके अलावा 26 नई पैसेंजर ट्रेनें भी शुरू की गई हैं. इसके अलावा कई रूटों पर ट्रेनों की फ्रीक्वेंसी बढ़ाई गई है.
Increase in frequency of Trains
Rail Budget 2013: List of New Express Trains
Rail Budget: List of New Passenger Trains
10. रेलवे बांटेगा नौकरी
रेलवे ने युवाओं के लिए नौकरी का पिटारा खोल दिया है. रेलवे आने वाले समय में 1 लाख 52 हजार युवाओं को नौकरी देगा. इसके अलावा इस रेल बजट में रेल मिनिस्टर पवन कुमार बंसल ने महिलाओं की सेफ्टी को तवज्जो दी है. रेल पुलिस फोर्स में महिला पुलिस की भर्ती की जाएगी. अब महिला कोच में महिला पुलिस ही रहेगी.

Posted By: Garima Shukla