प्‍यार में रिश्‍तों का बनना बिगड़ना भले ही कोई नयी बात नहीं है पर उस शख्‍स के लिए जो हाल में ही ब्रेकअप से गुजरा हो एक नए रिश्‍ते में जाना आसान नहीं होता। कितने ही सवाल मन में उठते हैं। उससे भी बड़ी बात अगर लगातार आपके प्‍यार के रिश्‍ते किसी मंजिल पर पहुंचने से पहले टूट रहे हों तो एक और रिश्‍ते में बंधने के पहले अपने आप से कुछ सवाल जरूर पूछें और उनके जवाब पाने के बाद ही कोई नया संबंध शुरू करें।

क्या मैं तैयार हूं
ये पहला अहम सवाल आपको पूछना होगा क्योंकि एक नया रिश्ता आपका वक्त और ध्यान मांगता है और अगर आप फिल्हाल ऐसा कर पाने की स्थिति में नहीं हैं तो बेहतर होगा कि कुछ इंतजार कर लें। हो सकता है आपने नया जॉब शुरू किया हो या परिवार में कुछ नए दायित्व उठाने पड़ रहे हों तो किसी दूसरे को इसमें उलझा कर एक और खराब संबंध की शुरूआत करना ठीक नहीं है।

क्या मैंने पुराना रिश्ता पीछे छोड़ दिया
ये भी समझना जरूरी है अगर आज भी आपके मन में अपने पुराने प्यार की याद और कसक ही नहीं उसके वापस लौटने की उम्मीद भी बाकी है तो बेहतर होगा नया संबंध बनाने के बारे में ना सोचें। ऐसे रिश्तों का भविष्य तो नहीं होता ये भावनात्मक रूप से कई लोगों को आहत करने का कारण भी बनते हैं।

पिछले रिश्ते में क्या कमी रह गयी
ये जानना जरूरी इसलिए है क्योंकि नए रिश्तों में कमसे कम इन्हें ना दोहराया जाए। इसके साथ ही वो बातें भी स्पष्ट कर ली जाएं जो पिछले रिश्ते में अच्छी थीं ताकि उनको साथ रखा जाए। इससे येपूरी तरह स्पष्ट हो जायेगा कि आप अपने रिलेशन में चाहते क्या हैं।

क्या आपके जीवन मूल्य मिलेंगे
कई बार आपके रिश्ते टूटने की वजह होती है कि आप समझ नहीं पाते कि आप दोनों के वैल्यूज अलग थे।  नए रिश्ते में कम से कम इस बात का पूरा ख्याल रखें।

आप इस रिश्ते से क्या चाहते हैं
रिश्ता बनाने के लिए मत बनाइये बल्कि अपने आप से पूछिये कि आप इस रिश्ते से क्या उम्मीद रखते हैं। इसके लिए जरूरी है कि आप जानते हों की आपके पुराने रिश्ते में क्या मिसिंग था और अब इस नए प्यार में आप को वो कमी फिर नहीं बदार्श्त करनी पड़ेगी।

क्या मुझे खुद से प्यार है
आप प्यार जब अपने लिए चाहते हैं तभी आप किसी से प्यार करते हैं। इसलिए अपने आप से जरूर पूछिए कि आप खुद से प्यार करते हैं या नहीं। जो खुद से प्यार नहीं करता वो किसी दूसरे से प्यार कहीं कर पायेगा। ऐसा इसलिए कि आप अपने को प्यार के काबिल ही नहीं समझ पायेंगे अगर खुद से प्यार नहीं करेंगे और ये आपके और सामने वाले दोनों के लिए  काफी तकलीफदेह साबित होगा।

आपका सर्वश्रेष्ठ निकाल पायेगा नया पार्टनर
आपके पार्टनर में इतनी योग्यता है कि वो आप में छुपी सबसे अच्छी क्वालिटीज को बाहर निकाल सके अगर आप का जवाब हां है तभी रिश्ते में आगे बढें।

आप उसे वाकई पसंद करते हैं
नया साथी आपको सिर्फ अच्छा लगता है या आप वाकई उसे चाहने लगे हैं इस फर्क को समझें और तभी आगे बढ़ें।

क्या आप उसे अपने माता पिता और दोस्तों से मिलवायेंगे
अगर आपको लगे कि इस शख्स को आप अपने पेरेंटस से बिना किसी हिचकिचाहट के मिलवा सकते हैं और अपने दोस्तों के बीच बिना शर्मिंदगी के ले जा सकते हैं तो समझ लीजिए कि आप को राइट पार्टनर मिल गया है।

पिछले धोखे के बाद भी प्यार पर भरोसा कायम
कई बार आपका प्यार पर से भरोसा खत्म हो जाता है खास तौर पर अगर आपकी पिछली रिलेशनशिप किसी धोखे की वजह से खत्म हुई हो। इसके बावजूद अगर प्यार पर आपका भरोसा कायम है तो आप बिना किसी डर के नये रिलेशनशिप में कदम रख सकते हैं।

Relationship News inextlive from Relationship Desk

Posted By: Molly Seth