हर किसी के पास किसी न किसी चीज का हुनर होता है। जिसकी वजह से वे भीड़ से थोड़ा अलग दिखाई देते हैं। ऐसे में आइए देखें इस दुनिया में मौजूद इन 10 अजब गजब टैलेंट को जिन्‍हें सुनकार आप भी हो जाएंगे शॉक्‍ड...

प्राइवेट पार्ट से खींचते ट्रक:
ताइवान के 50 साल के ग्रैंड मास्टर आयरन मैने के रूप में देखे जाते हैं। 2005 में वह अपने प्राइवेट पार्ट से एक ट्रक को खींच चुके हैं। यह उनके लिए काफी आसान काम है। वह कार बाइक तक इससे खींचते हैं। उनके इस टैलेंट पर एक फिल्मी डाक्यूमेंट्री "Penis Envy" बनाई गई।

कान से खींचते एरोप्लेन:
57 साल के मंजीत सिंह भी आयरनमैन कहे जाते हैं। यह अपने कान से यूके में 2007 में एरोप्लेन खींच चुके हैं। इसके अलावा बस कार आदि तो इनके बाएं हाथ के खेल हैं। उनका कहना है कि उन्हें यह करना काफी अच्छा लगता है। इतना कुछ करने के बाद भी वह पूरी तरह से फिट हैं।

लोहा खाने का टैलेंट:
फ्रेंच मनोरंजक मिशेल लोटिटो को आज लोग मिस्टर खाऊ नाम से बुलाते हैं। यह ककंड़ पत्थर से लेकर लोहा तक खा जाते हैं। 1978 से 1980 इन्होंने एक बेकार विमान खाया था। इसके बाद साइकिल गाड़ी आदि भी ये सब खाते हैं। सबसे खास बात तो यह है कि इतना खाने के बाद ये पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं।

हेलीकॉप्टर से तेज ताली:
70 वर्षीय झांग क्वान का रिकॉर्ड किताबों में भी दर्ज हैं। वह इतनी तेज ताली बजाते हैं कि वह हेलीकॉटर की आवाज से तेज होती है। कई बार उनकी ताली की आवाज विश्वास न होने पर मापी जा चुकी है। ऐसे में उनकी ताली ध्वनि प्रदूषण के रूप में खतरनाक भी मानी जाती है।

आखों को चबूतरा बनाना:
48 वर्षीय ब्राजील के क्लाउडियो पिंटो रिकॉर्ड बुक में जगह बनाने की कोशिश में है। वह अपनी आंखों को चबूतरे जैसा इस्तेमाल करते हैं। कुर्सियों के जैसे उनकी आंखे बाहर रहती हैं। डाक्टरों की ओर से वह पूरी तरह से फिट हैं। अपनी इस कला को लेकर वह काफी खुश हैं

inextlive from Bizarre News Desk

image source http://www.oddee.com/

Posted By: Shweta Mishra