वैलेंटाइन डे के दिन ये 10 फन फैक्ट्स आपको और खुश कर देंगे.


कौन था वैलेंटाइन


वैलेंटाइन डे 3rd सेंचुरी में रोम में पहली बार मनाया गया था. एक फेमस स्टोरी के तहत रोम के राजा क्लोडियसII ने रोम के युवाओं की शादी को गैर कानूनी घोषित कर दिया था. क्लोडियस मानते थे कि एक अकेला आदमी ही एक बेहतर सैनिक बन सकता है. हालांकि उनके विचारों से सहमत ना होते हुए, एक संत अभी भी युवाओं की शादीयां करा रहा था. उस संत का नाम वैलेंटाइन था. राजा क्लोडियस को इस बात का पता लगने पर, उन्होंने वैलेंटाइन को फांसी का सजा सुना दी. जेल में वैलेंटाइन को जेलर की बेटी से प्यार हो गया था. फांसी पर चढ़ने से पहले उसने अपनी जिंदगी का आखिरी लेटर लिखा. जिसमें उसने लेटर के एंड में अपने साइन में 'from your valentine' लिखा था. जो कि आज भी एक लड़का अपनी गर्लफ्रेंड को अपना लव एक्सप्रैस करने के लिए यूज करता है. बाद में वैलेंटाइन के ऑनर के लिए ही 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया गया. अपने पार्टनर को कैसे किया जाता था ड्रीम

मीडिल ऐज के समय में वैलेंटाइन डे पर लड़कियां अपने फ्यूचर वैलेंटाइन को सोच कर कुछ स्पेशल फूड खाया करती थीं. वहीं एक और पुराने जमाने की कहानी कहती है कि, लड़की जिस तरह के लड़के से शादी करना चाहती है. वो उसे वैलेंटाइन डे की सुबह सबसे पहले दिखने वाली चीड़िया आ कर बताती है. कहानियों में ये भी कहा गया है कि अगर आप को वैलेंटाइन डे वाले दिन सबसे पहले गिलहरी दिखती है तो आप का पार्टनर गरीब होगा. वहीं अगर आपको गोल्ड फिश दिख जाती है तो आपका पार्टनर एक रिच पर्सन होगा.परफेक्ट रेड रोजरेड रोज को प्यार का फूल माना जाता है. अगर हम ROSE के वर्ड्स को जगल करें तो उससे EROS बनता है और EROS प्यार के गॉड का नाम होता है.हैलो हनी, हैप्पी वैलेंटाइन डेइस हैल्लो शब्द के लिए आप एलेग्जेंडर ग्राहम बेल को जरूर thank you बोल सकते हैं. जिन्होंने टेलीफोन का आविष्कार किया. गौर करने वाली बात ये है कि जिस दिन ग्राहम बेल ने टेलीफोन के लिए पेटेंट एप्पलाई किए थे. वो दिन 14 फरवरी 1876 था. जो कि वैलेंटाइन डे था. कैन्डी से कहें दिल की बात

अगर आप इस वैलेंटाइन अपने पार्टनर को डिनर पे लाए हैं और कुछ कहने में हिच- खिचा रहें हैं, तो आप अपने पार्टनर को स्वीट हार्ट कैन्डी देकर अपनी कनवरजेशन की शुरुआत कर सकतें हैं. पहली कनवरजेशन हार्ट 1866 में डेनियल चेज ने बनाई थी. हर साल वैलेंटाइन डे पर तकरीबन 80लाख स्वीटहार्ट कैन्डीज लव नोट्स(Miss You,True Love,U & I) के साथ बेची जाती हैं. हार्ट शेप बॉक्सहार्ट शेप बॉक्स का इनवेंशन पहली बार विक्टोरिया के टाइम में सन् 1822 में हुआ था. दुनिया के पहले हार्ट शेप बॉक्स का इनवेंशन रिचर्ड कैडबरी ने किया था. आंकड़ो के हिसाब से हर साल 3.5 करोड़ हार्ट शेप बॉक्स वैलेंटाइन डे के दिन बिक जाते हैं. चॉक्लेट सबसे बड़ा उपायअपने पार्टनर को आप चॉक्लेट देकर हमेशा खुश कर सकतें हैं. चॉक्लेट आपके दोनों समय काम आती है, जब आपके रिलेशनशिप में दुख का समय हो और तब भी जब आप अपने पार्टनर के साथ अच्छा टाइम स्पेंड कर रहें हों. डॉक्टर्स ने सन् 1800 के समय से ही अपने पेशेंट्स को चॉक्लेट खाने की सलाह देते आ रहें हैं, क्योंकि चॉक्लेट ही आप पर बेकाबू होती लव की फीलिंग्स को शांत रखने में आपकी मदद करती है.अपने हार्ट को अपनी शर्ट की स्लीव पर रखें
मीडिल ऐज के टाइम पर एक ट्रेडिशन था. जिसमें वैलेंटाइन वीक पर लड़कियां कांच के बाउल से हार्ट शेप चिट्स निकालती थी और उस पर लिखे लड़के के नाम को उस लड़के की शर्ट की स्लीव पर पिन के जरिए लगाती थीं, ताकी लड़का पूरे एक वीक तक अपने लव को उस लड़की को दिखा सके.सबसे पुराना वैलेंटाइनआप को जान कर हैरानी होगी की दुनिया का सबसे पहला वैलेंटाइन कार्ड सन् 1415 में न्यू ओरलियंस के राजकुमार ने अपनी फ्रैंच वाइफ को दिया था. जब वो लंडन टॉवर पर गिरफ्तार हुए थे. वहीं लोगों का कहना है कि राजकुमार ने अपनी वाइफ को दिए इस कार्ड में 60 कविताएं लिखी थी.हैप्पी सेडअगर आप सिंगल हो और रेडी टू मिंगल, फिर भी आप वैलेंटाइन पर अकेले हो, तो इसके लिए आपको घबराने की जरुरत नहीं है. आप वैलेंटाइन डे वाले दिन सिंग्ल्स अवेयरनेस डे(sad) सैलीब्रेट कर सकतें हैं. ये वैलेंटाइन डे के बिलकुल ऑपोजिट होता है. इस दिन आप रेड की जगह ग्रीन कलर पहन सकतें क्योंकि ग्रीन ही रेड का ऑपोजिट माना जाता है.

Posted By: Subhesh Sharma