आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोगों के पास वक्‍त की कमी होती जा रही है। घर के बड़े कामों को छोड़कर छोटे छोटे कामों पर ध्‍यान देना काफी मुश्‍िकल होता है। जिससे कई बार छोटे छोटे कामों या फिर मेकअप में लगने वाले वक्‍त से पूरे दिन का शेड्यूल चेंज हो जाता है। ऐसे में अगर आप इन छोटे कामों को आसान बनाना चाहते हैं तो आपका अपने आस पास की चीजों के प्रति जागरुक होना बहुत जरूरी है। जिससे आप परेशान भी नहीं होंगे और आपका समय पैसा दोनों ही बच जाएगा। आइए जानें ये 10 उपाय जो आपकी लाइफ को आसान करने में मददगार होंगे...

नींबू निचोड़ना:
अगर आपके पास नींबू निचोड़ने के लिए squeezer यानी की नींबू निचोड़ने वाली मशीन नहीं है तो परेशान न हो आप घर पर मौजूद दूसरी चीजों से भी अच्छा और पूरा रस निकाल सकते हैं। जी हां आप रसोई में मौजूद चिमटे या फिर प्लास से भी मदद ले सकते हैं।

मस्कारा लगाना:
अगर आपका मस्कारा अच्छे से नहीं लगता हैं तो परेशान न हो आप एक कार्ड की मदद से इसे एक बेहतर शेप दे सकती हैं।

Image source by scoopwhoop
लहसुन छीलना:
अक्सर सुनने में आता है कि किचने मे सबसे ट्रिपिकल काम लहसुन छीलना होता है। ऐसे में आप इस तरीके को अपनाकर जल्दी लहसुन छील सकत हैं।

Image source by scoopwhoop
हेयर पिन की सुरक्षा:
अक्सर मेकअप के समय बालों में लगने वाली पिन छोटी होने की वजह से खो जाती है। ऐसे में उसे सेफ रखने के लिए आप रिबन को बांधकर उसमें सारी पिन एक जगह पर लगा सकती हैं।

Image source by scoopwhoop
ऐसे निकाले दूध:

अक्सर पैकेट से दूध, घी, तेज आदि तरल पदार्थ निकाते समय गिर जाते हैं। ऐसे में आप अब आज से कुछ इस तरह निकालें।

Image source by scoopwhoop

Posted By: Shweta Mishra