लाइब्रेरी का नाम सुनते ही दिमाग में जो एक चीज क्‍लिक करती है वो है वहां पर रखी हर तरह की किताबें और वहां की असीम शांति। ऐसे में आज हम आपको दुनिया की कुछ ऐसी अजीबोगरीब लाइब्रेरी के बारे में बताते है जिसका लुक आपका ध्‍यान भटका सकता है। यही नहीं इन तमाम लाइब्रेरी को देखकर एकबारगी आप कंफ्यूज हो जाओगे कि क्‍या ये सच में कोई लाइब्रेरी है। आइए जानते है ऐसी ही कुछ अमेजिंग लाइब्रेरी के बारे में जो वाकई में काफी रोचक है।



पब्लिक बस में लाइब्रेरी
इसे कहेंगे चलती- फिरती लाइब्रेरी। ये अनोखी लाइब्रेरी आपको brasilia में देखने को मिल जाएगी। इसको बनाया है Antonio ने बनाई है।

फोन बूथ लाइब्रेरी
जब ब्रिटीश टेलीकॉम इंग्लैंड से अपने ये रेड फोनबूथ हटाने जा रहे थे जब वहां के लोकल लोगों ने इसको लाइब्रेरी में तबदील करने का आइडिया इजात किया। इसे दुनिया की सबसे छोटी लाइब्रेरी कहा जाता है। Westbury-sub-Mendip लाइब्रेरी 24 घंटे खुली रहती है। इस लाइब्रेरी में बुक्स का कलेक्शन शानदार है।

बूथ लाइब्रेरी
इस लाइब्रेरी को देखकर एकबारगी आपका कुफ्यूज होना लाजमी है। ये छोटी सी फ्री लाइब्रेरी आपको Nolita में देखने को मिल जाएगी।

वार टैंक लाइब्रेरी
इसे कहेंगे परफेक्ट मोबाइल लाइब्रेरी। इसको बनाने वाले एक्टिविस्ट-आर्टिसट Raul Lemesoff's साहित्य के जरिए शांती का पैगाम देना चाहते है। इस टैंक में करीब 900 बुक्स है और ये अर्जेंटीना के इलाको में घूमती रहती है।

आईक्रीम कप लाइब्रेरी
इंडोनेशिया के बांडुंग गांव में बनी इस लाईब्रेरी में 2000 आईक्रीम कप लगे हुए है। यह आईसक्रीम कप ऐसे ही नहीं लगाए गए हैं। यह कप कोड भाषा में कह रहे हैं किताबें दुनिया की खिडकियां हैं।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma