सलमान ख़ान की पांच फ़िल्में 100 करोड़ रुपए से ज़्यादा की कमाई कर चुकी हैं


फ़रहान अख़्तर अभिनीत और राकेश ओमप्रकाश मेहरा निर्देशित फ़िल्म  भाग 'मिल्खा भाग' बॉलीवुड के 'सौ करोड़ क्लब' में शामिल होने वाली एक और फ़िल्म बन गई है.फ़िल्म ने 24 दिनों में ये आंकड़ा हासिल कर लिया और कुल मिलाकर 102 करोड़ रुपए कमा चुकी है.अगले हफ़्ते शाहरुख़ ख़ान की ' चेन्नई एक्सप्रेस' रिलीज़ हो रही है इसलिए बॉक्स ऑफ़िस पर 'भाग मिल्खा भाग' के अब और ज़्यादा कमाई करने की ज़्यादा उम्मीद नहीं है लेकिन फिर भी इसके कुल मिलाकर लगभग 110 करोड़ रुपए तक कमा लेने का अनुमान है. इससे पहले इस साल रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की ' ये जवानी है दीवानी' सौ करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है.सलमान हैं नंबर वन


बॉलीवुड के सौ करोड़ क्लब का राजा कौन है? इस सवाल का बेहद आसान जवाब है-  सलमान ख़ान. उनकी कुल मिलाकर पांच फिल्में इस क्लब में शामिल हैं.'दबंग', 'दबंग-2', 'रेडी', 'बॉडीगार्ड' और 'एक था टाइगर'. ये पांचों फिल्में सौ-सौ करोड़ रुपए से ज़्यादा की कमाई कर चुकी हैं.

आमिर ख़ान की 'गजनी' और 'थ्री इडियट्स', शाहरुख़ ख़ान की 'डॉन-2', 'रा.वन' और 'जब तक है जान', अक्षय कुमार की 'राऊडी राठौर' और 'हाउसफ़ुल-2', अजय देवगन की 'गोलमाल-3', 'बोल बच्चन' और 'सिंघम', रणबीर कपूर की 'बर्फी' और 'ये जवानी है दीवानी' जैसी फिल्में सौ करोड़ रुपए से ज़्यादा की कमाई कर चुकी हैं.सबसे कमाऊ फ़िल्मेंथ्री इडियट्स: 202 करोड़ रुपएएक था टाइगर: 195 करोड़ रुपएये जवानी है दीवानी: 185 करोड़ रुपए(सभी आंकड़े अनुमानित)डायरेक्टर नंबर वननिर्देशक रोहित शेट्टी इस श्रेणी में लीड लेते दिख रहे हैं. उनकी 'सिंघम', 'बोल बच्चन' और 'गोलमाल-3' जैसी फ़िल्मों ने सौ-सौ करोड़ रुपए से ज़्यादा का कारोबार किया है.रोहित शेट्टी निर्देशित 'चेन्नई एक्सप्रेस' भी ईद के मौके पर रिलीज़ हो रही है जिसमें शाहरुख़ ख़ान और दीपिका पादुकोण की मुख्य भूमिका है.फ़िल्म व्यापार विशेषज्ञ इसके भी बॉक्स ऑफ़िस पर अच्छा कारोबार करने की संभावना व्यक्त कर रहे हैं.वैसे बॉलीवुड़ के सुपरहिट निर्देशकों में राजकुमार हीरानी का नाम भी लिया जाता है.टॉप 3सौ करोड़ क्लब में सबसे ऊपर नाम आता है आमिर ख़ान अभिनीत 'थ्री इडियट्स' का, जिसका निर्देशन राजकुमार हीरानी ने किया था.

फ़िल्म ने बॉक्स ऑफ़िस पर 202 करोड़ रुपए की कमाई की. दूसरे नंबर पर आती है सलमान ख़ान की 'एक था टाइगर' जो यशराज बैनर की फ़िल्म है. कबीर ख़ान निर्देशित इस फ़िल्म ने कुल मिलाकर 195 करोड़ रुपए की कमाई की.तीसरे नंबर पर रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण अभिनीत और अयान मुखर्जी निर्देशित फ़िल्म 'ये जवानी है दीवानी' है जिसने कुल मिलाकर 185 करोड़ रुपए का कारोबार किया.200 करोड़ नया आंकड़ा ?फ़िल्मों की लागत दिनों-दिन बढ़ने से जल्द ही सौ करोड़ रुपए क्लब की महत्ता कम होती जाएगी, क्योंकि इतना कमा लेने के बावजूद फिल्मों को शुद्ध मुनाफा, लागत ज़्यादा होने की वजह से कम होगा.फ़िल्मकार फिर दो सौ करोड़ रुपए का लक्ष्य लेकर चलेंगे.लेकिन फिलहाल, सौ करोड़ क्लब में शामिल होना किसी भी निर्माता के लिए गर्व की बात तो है.(फ़िल्म व्यापार विशेषज्ञ कोमल नाहटा से बातचीत पर आधारित)

Posted By: Satyendra Kumar Singh