एक 100 साल की बुजुर्ग महिला ने कोविड-19 को मात दी है। वे कर्नाटक के बेल्लारी जिले की रहने वाली हैं। उनका घर हुवीना हडगली शहर में है। इस महीने के शुरुआत में उनकी कोविड-19 रिपोर्ट पाॅजिटिव आई थी।


बेल्लारी (कर्नाटक)। हलम्मा ने कहा कि डाॅक्टरों ने उनका इलाज ठीक से किया था। वे नियमित भोजन के साथ एक सेब रोज खाती थीं। उन्होंने बताया कि डाॅक्टर उन्हें टैबलेट और इंजेक्शन देते थे। अब वे बिल्कुल स्वस्थ हैं। कोविड-19 सर्दी-जुकाम की तरह ही एक साधारण बीमारी है। उनके बेटे, बहू और नाती की कोविड-19 जांच रिपोर्ट भी पाॅजिटिव आई थी। पूरे परिवार का घर पर ही इलाज किया गया।16 लुलाई को कोविड-19 पाॅजिटिव और 22 जुलाई को रिपोर्ट नेगटिवस्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक, उनका बेटा बैंक में काम करता है। 3 जुलाई को उसकी कोविड-19 रिपोर्ट पाॅजिटिव आई थी। हेलम्मा की कोविड-19 रिपोर्ट 16 जुलाई को पाॅजिटिव आई थी। 22 जुलाई को 100 साल की बुजुर्ग हेलम्मा की कोविड-19 रिपोर्ट नेगटिव आई थी।

Posted By: Satyendra Kumar Singh