अभी पंजाब नेशनल बैंक के 11500 करोड़ रुपये के घोटाले आग ठंडी भी नहीं हुई कि एक और मामला सामने आ गया है। दरअसल पीएनबी के 10 हजार ग्राहकों का डाटा ऑनलाइन बेच दिए जाने की बात पता चली है।


तीन महीने तक ऑनलाइन बिका डाटाहांगकांग के प्रमुख अखबार एशिया टाइम्स ने रिपोर्ट की थी कि एक वेबसाइट पर पंजाब नेशनल बैंक के 10 हजार ग्राहकों के क्रेडिट और डेबिट कार्ड की जानकारी ऑनलाइन बिक रही थी। यह सब करीब 3 महीने तक चला।डाटा चोरी की रिपोर्ट बुधवार को दी गईअखबार की रिपोर्ट के अनुसार, इस तरह के संवेदनशील डाटा चोरी की रिपोर्ट बुधवार रात को दी गई थी। डाटा सिक्योरिटी फर्म क्लाउडसेक इंफार्मेशन सिक्योरिटी ने यह जानकारी साझा की थी। यह कंपनी डाटा ट्रांजेक्शन पर नजर रखती है।गूगल जैसे सर्च इंजन में शामिल नहींफर्म के अनुसार, जिन साइटों पर पीएनबी ग्राहकों के डेबिट और क्रेडिट कार्ड की जानकारी ऑनलाइन बिक रही थी ये साइटें गूगल या किसी सर्च इंजन की इंडेक्स लिस्ट में शामिल नहीं हैं। ये साइटें डीप वेब में हैं।आसानी से हो रही थी डाटा खरीद बिक्री
इस फर्म के चीफ टेक्निकल ऑफिसर राहुल शशि ने कहा कि इन साइटों पर ग्राहकों की कार्ड डिटेल आसानी से खरीदे और बेचे जा रहे थे। डिटेल में कार्ड होल्डर के नाम, कार्ड की एक्सपायरी डेट, पिन और कार्ड वेरीफिकेशन वैल्यू शामिल थे।लीक डाटा में सीवीवी नंबर भी शामिल


सीटीओ के अनुसार डाटा दो तरीकों से बेचे जा रहे थे। कुछ डाटा सीवीवी नंबर सहित भी उपलब्ध था। अन्य में सिर्फ कार्ड नंबर, एक्सपायरी डेट, कार्ड होल्डर के नाम और पिन जैसी डिटेल ही शामिल थी।पीएनबी ने डाटा लीक से किया इनकारहालांकि पंजाब नेशनल बैंक ने इस तरह के डाटा लीक से इनकार किया है। बैंक का कहना है कि बैंक की इंफ्रास्ट्रक्चर सिक्योरिटी काफी मजबूत है और बैंक ने कस्टमर का डाटा सुरक्षित रखने के लिए हर जरूरी कदम उठाया है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh