सोशल मीडिया का क्रेज सिर्फ युवाओं तक सीमित नहीं रहा। उम्र के उस पड़ाव पर जहां लोग चलने को असहाय हो जाते हैं। तब एक बुजुर्ग महिला यूट्यूब स्‍टार बन गई हैं। 106 साल की मस्‍तनम्‍मा नाम से मशहूर यह महिला यूट्यूब के जरिए तकरीबन दो लाख से ज्‍यादा लोगों तक अपनी पहुंच बना चुकी हैं।


रोजाना यूट्यूब पर वीडियो करती हैं अपलोड 60 साल की उम्र होते ही अक्सर लोगों को कहते सुना होगा कि वे बुजुर्ग हो गए हैं। अगर आप उन्हें कोई तकनीक सीखने को कहें तो कहते हैं अब उन्हें ये सब सीखने की क्या जरूरत है। ऐसे लोगों के सामने आंध्र प्रदेश की 106 साल की बुजुर्ग महिला मिसाल पेश कर रही हैं। मस्तनम्मा नाम की यह बुजुर्ग इस उम्र में यूट्यूब पर वीडियो अपलोड कर दुनिया भर में फेमस हो गई हैं।खाना बनाने का तरीका है जरा हट के
अम्मा बिल्कुल देसी अंदाज में खाना पकाती हैं। वह वेज के अलावा नॉनवेज भी पकाती हैं। वह जिस सलीके से खाना पकाती हैं, उसे देखने में ही मजा आ जाए। उदाहरण के लिए जब आप इन्हें खाना पकाते हुए देखेंगे तो पाएंगे कि उन्हें मालूम है कि कब कितना मसाला देना है, कब नमक डालना है, कितनी आंच रखनी है आदि। इस उम्र में भी वह मछली, चिकन आदि सभी चीजें खुद की तैयार करती हैं। वह अंडे का भी कई व्यंजन पकाती हैं। उनका पकाने का तरीका और बेहद कम मसालों में खाने में स्वाद लाना सभी को भा रहा है। मस्तनम्मा और उनके पोते के इस प्रयास से भारतीय ग्रामीण व्यंजन की पहुंच दुनिया भर में हो रही है।National News inextlive from India News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari