-खुशियों की सवारी योजना को पूरे हुए तीन साल

-राज्यभर में 111 एंबुलेंस संचालित की जा रही हैं

dehradun@inext.co.in

DEHRADUN : खुशियों की सवारी योजना के राज्य में तीन वर्ष पूरे होने पर क्08 आपातकालीन सेवा के मुख्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान स्वास्थ्य मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि पहले इस योजना को किराए के वाहनों के माध्यम से संचालित किया जा रहा था। इस कारण योजना के संचालन में कई प्रकार की कठिनाईयां आ रही थी, इस समस्या को दूर करने के लिए फ्0 मार्च ख्0क्फ् को सरकार द्वारा 90 नए छोटे वाहनों को खुशियों की सवारी के साथ जोड़ा गया। इसके अंतर्गत इस समय राज्यभर में कुल क्क्क् वाहन संचालित किए जा रहे हैं।

गंभीर मरीजों के लिए सहायक

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि क्08 आपातकालीन सेवा को और अधिक मजबूत बनाने के लिए जल्द ही दस नई एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस को इस सेवा में शामिल किया जाएगा। इनका उपयोग गंभीर मरीजों को एक हॉस्पिटल से दूसरे हॉस्पिटल तक पहुंचाने के लिए किया जाएगा। इस मौके पर स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ। जीएस जोशी, निदेशक चिकित्सा शिक्षा डॉ। आरपी भट्ट, दून ब्लड बैंक के इंचार्ज डॉ। नौटियाल, जीवीके ईएमआरआई के स्टेट हेड मनीष टिंकू और नीलकंठ जुगरान, अनिल थपलियाल, डा। रिमांत गुप्ता, प्रियंका ध्यानी सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा।

Posted By: Inextlive