Meerut । कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप पर शिकंजा कसने के लिए मंगलवार को प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मेरठ जिले समेत 15 जिलों के कोरोना हॉट स्पॉट्स को बुधवार रात 12 बजे से 15 अप्रैल की सुबह तक पूरी तरह सील करने के आदेश जारी कर दिए। सीएम के आदेशानुसार मेरठ के आठ थानाक्षेत्रों के 11 कोरोना हॉट स्पॉट्स को बैरिकैडिंग के माध्यम से पूरी तरह से सील करने की कार्रवाई पुलिस प्रशासन द्वारा देर शाम ही शुरू कर दी गई थी। हालांकि प्रशासन का कहना है कि 11 हॉट स्पॉट्स को छोड़कर शहर के अन्य इलाकों में रोजमर्रा की तरह लॉक डाउन और नियम जारी रहेंगे।

जरा समझ लें

कोरोना हॉट स्पॉट्स में किसी के भी आने-जाने पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है।

मेरठ के जिन इलाकों में मिले थे कोरोना पॉजिटिव मरीज, उन्हें शासन ने हॉट स्पॉट्स के रूप में किया चिन्हित।

मेरठ के आठ थानाक्षेत्रों में 11 हॉट स्पॉट्स को चिन्हित कर सील कर दिया गया है।

11 हॉट स्पॉट्स में राशन की दुकान, मेडिकल स्टोर, डेयरी और पेट्रोल पंप समेत सभी तरह की दुकानें बंद रहेंगी।

किसी भी व्यक्ति को घर से बाहर नहीं आने दिया जाएगा।

जो भी सड़क पर निकलेगा उसे 14 दिन के लिए दूसरे स्थान पर ले जाकर क्वारंटाइन कर दिया जाएगा।

उक्त व्यक्ति पर लॉक डाउन तोड़ने व धारा-144 के तहत गंभीर धाराओं में मुकदमा कायम करके स त कार्रवाई की जाएगी।

प्रशासन का कहना है कि यदि किसी को ज्यादा इमरजेंसी होगी तो वह ड्यूटी पर तैनात मजिस्ट्रेट को जानकारी दे सकता है।

इमरजेंसी में प्रशासन द्वारा जारी हेल्पलाइन पर संपर्क किया जा सकता है।

11 हॉट स्पॉट्स में मीडिया की एंट्री को भी प्रतिबंधित कर दिया गया है।

इन हॉट स्पॉट्स को छोड़कर शहर के बाकी इलाकों में रोजमर्रा की तरह लॉक डाउन और नियम लागू रहेंगे।

आठ-आठ घंटे की शिफ्ट में लगाई गई है मजिस्ट्रेट और पुलिसकर्मियों की ड्यूटी।

11 कोरोना हॉट स्पॉट्स में केवल होम डिलीवरी ही होगी।

होम डिलीवरी के लिए प्रशासन द्वारा जारी नंबर्स पर कर सकते हैं संपक.र्

ये भी रहेंगे बंद

डेयरी, किराना स्टोर, मेडिकल स्टोर, पेट्रोल पंप, राशन की दुकान

ये हैं हॉट स्पॉट्स

- शास्त्रीनगर सेक्टर 13 थाना नौचंदी

- मकान नंबर 287 सराय बहलीम सोहराब गेट कोतवाली

- हुमायूं नगर हकीमुद्दीन मस्जिद से जमुना नगर रोड थाना खरखौदा और लिसाड़ी गेट

- 253 हरनामदास रोड सिविल लाइन

- बी-65 सूर्यनगर सिविल लाइन

- मदीना मस्जिद आजाद नगर कालोनी सरधना

- ग्राहम महलका तहसील फलावदा

- अराफात वाली मस्जिद मोहल्ला कल्याण सिंह मवाना

- छप्पर वाली मस्जिद मोहल्ला मुन्ना लाल मवाना

- एएस डिग्री कालेज मोहल्ला बड़ा महादेव मवाना

- कस्बा खिवाई सरूरपुर

शासन के आदेश पर 11 कोरोना हॉट स्पॉट्स को सील कर दिया गया है। इन इलाकों में बैरिकेडिंग भी कराई जा रही है। यहां पर सभी तरह की दुकानें बंद रहेगी। पेट्रोल पंप भी नहीं खुलेंगे। जो भी नियम तोड़ेगा उसके खिलाफ महामारी एक्ट और आपदा अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। शहर के अन्य इलाकों में रोजमर्रा की तरह लॉक डाउन का पालन कराया जाएगा।

अजय साहनी, एसएसपी, मेरठ

सभी 11 कोरोना हॉट स्पॉट्स वाले इलाकों के लिए शासन द्वारा जारी किए जाने वाले पास अमान्य कर दिए गए हैं। इन इलाकों में कोई भी समाजसेवी या एनजीओ जो गरीब और असहाय लोगों को खाना वितरित कर रही हो, उनकी एंट्री बैन कर दी गई है। जो भी नियम तोड़ेगा, उसके खिलाफ स त कार्रवाई की जाएगी।

अजय तिवारी, एडीएम सिटी, मेरठ

Posted By: Inextlive