PATNA: अब मानसिक रोगियों का इलाज कराने के लिए उन्हें मेडिकल कॉलेज अस्पताल या कोइलवर मानसिक रोग अस्पताल ले जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। होम डिस्ट्रिक्ट में ही इलाज उपलब्ध होगा। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सभी राज्यों को अपने सभी जिलों में मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम चलाने का निर्देश दिया है। प्रथम चरण में राज्य के क्क् जिलों का चयन किया गया। पटना और भागलपुर को छोड़कर शेष जिलों में मनोरोग विशेषज्ञों की कमियों को देखकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मनोरोग विशेषज्ञों की जिलों में प्रतिनियुक्ति की गई है। विशेषज्ञ सप्ताह में दो दिन जिलों में जाकर मानसिक रोगियों का इलाज करेंगे। वे लोगों को मानसिक रोग के लक्षण एवं मनोरोगियों के साथ पेश आने की जानकारी भी देंगे।

इन जिलों में कार्यक्रम चलेंगे

पटना, बांका, वैशाली, भागलपुर, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, बक्सर, रोहतास, कैमूर, जमुई और मुजफ्फरपुर।

Posted By: Inextlive