महाराष्टर् के पुणे शहर में बुधवार से जारी भारी बारिश से अलग-अलग घटनाओं में 11 लोगों की माैत हो गई है। एनडीआरएफ एसडीआरएफ फायर ब्रिगेड और अन्य एजेंसियों की टीमें लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रही हैं। कई इलाकों में अवकाश घोषित कर दिया गया है।


पुणे (आईएएनएस)। महाराष्ट्र  के पुणे में भारी बारिश की वजह से कई इलाकों में बाढ़ सी आ गई है। घरों से लेकर सड़कों तक पानी भरा है। अधिकारियों के मुताबिक मूसलाधार बारिश के बाद अलग-अलग घटनाओं में करीब 11 लोगों की जान जा चुकी है। राज्य एवं जिला आपदा नियंत्रण के मुताबिक शिवपुर में बाढ़ के पानी में पांच लोगों बह गए। कॉम्पलेक्स की दीवार गिरने से छह लोगों की मौतवहीं अर्निश्वर कॉम्पलेक्स की दीवार गिरने से छह लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा कई लोगों के अभी भी मलबे में दबे होने की आशंका है। ऐसे में राहत एवं बचाव टीम लोगों को बाहर निकालने में जुटी है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, फायर ब्रिगेड और अन्य एजेंसियों की टीमें लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रही हैं। माैसम : झमाझम बारिश से भीगेंगे यूपी-बिहार, जानें अन्य राज्यों का हाल


हवेली में गुरुवार के लिए अवकाश घोषित कर दिया

बुधवार से पुणे में 16 cm तक बारिश हुई है। भारी बारिश की वजह से कई बड़ी और छोटी नदियों, बांधों और जलाशयों से पानी छोड़ा जा रहा है। वहीं कई क्षेत्रों में बाढ़ के बढ़ते जल स्तर को देखते हुए, पुणे कलेक्टर नवल किशोर राम ने पुणे शहर और उसे आसपास पुरंदर, बारामती, भोर और हवेली में गुरुवार के लिए अवकाश घोषित कर दिया।

Posted By: Shweta Mishra