- इसी माह में होगा दीघा गंगा पुल का सीआरएस इंस्पेक्शन

PATNA : पीएनएम की सातवीं बैठक पूमरे के जीएम एके मित्तल की अध्यक्षता में मंगलवार को मुख्यालय में हुई। इस बैठक में पूर्व मध्य रेल कर्मचारी यूनियन के सदस्यों ने भाग लिया। दो दिनों की इस बैठक में जीएम ने माल लदान में लक्ष्य प्राप्त करने के लिए रेल कर्मियों को धन्यवाद दिया। साथ ही अन्य निर्धारित लक्ष्यों के लिए कर्मियों से सहयोग की अपील की। जीएम ने जानकारी दी कि अब तक पूमरे 8क् किलोमीटर नई रेल लाइन का विस्तार कर चुकी है।

दीघा पुल का होगा निरीक्षण

जीएम ने जानकारी दी कि दिसंबर माह के दौरान ही दीघा गंगा पुल का सीआरएस इंस्पेक्शन होगा। इंस्पेक्शन के बाद इस रेल लाइन से क्क् जोड़ी ट्रेनों का परिचालन शुरु होगा। उन्होंने कहा कि कोहरे और ठंढ को लेकर आवश्यक निर्देश जारी किए जा चुके हैं। साथ ही संरक्षा के लिए यूनियन स आहवान किया कि वे सेफ्टी सेमिनार आदि का आयोजन करें। मौके पर पूमरे के मुख्य कार्मिक अधिकारी सुशांत झा, पूमरे कर्मचारी यूनियनकके अध्यक्ष एसी त्रिवेदी, महासचिव शशि कान्त पांडेय सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Posted By: Inextlive