चार्ली चैपलिन एक शानदार फिल्‍म निर्माता और अभिनेता होने अलावा कवि और संगीतज्ञ भी थे ये बात सारी दुनिया जानती है। लेकिन वो एक बेहतरीन विचारक भी थे ये जानने के लिए हम यहां दे रहे हैं उनके 11 ऐसे वाक्‍य जो किसी सूक्‍ति से कम नहीं हैं।

जिंदगी जब क्लोज अप में देखी जाए तो लगता है कि एक त्रासदी है पर लॉन्ग शॉट में ये कॉमेडी लगती है।
इंसान की नफरत खत्म हो जाती है, तानाशाह मर जाते हैं, और जो ताकत वो लोगों से छीनते हैं वो जनता के पास वापस आ जाती है। यानि मनुष्य नाशवान होता है आजादी कभी नष्ट नहीं होती।
सच्ची हंसी से आप अपने दर्द को दूर भगा कर इसके साथ खेल सकते हैं।
इस बुरी दुनिया में कुछ भी स्थायी नहीं है, यहां तक कि आपकी समस्याये भी नहीं। 

अपने बारे में जिंदगी में कम से कम एक बार सोचिए वरना आप अपने जिंदगी की सर्वश्रेष्ठ कॉमेडी मिस कर देंगे।
ये एक हृदयहीन संसार है और इससे सामना करने के लिए हमें भी हृदयहीन होना पड़ेगा।
हम सोचते बहुत ज्यादा हैं और महसूस बहुत कम करते हैं।
इंसान का असली चरित्र तब सामने आता है जब वो नशे में होता है।

inextlive from Hollywood News Desk

Posted By: Molly Seth