ओसामा बिन लादेन को मार गिराने से लेकर दुनिया भर में तमाम खतरनाक मिशन को अंजाम देने के लिए मशहूर US मरीन कमांडोज को नुकसान पहुंचाने के लिए भेजा गया था एक अंजान लेटर। जिसे खोलते ही तमाम सोल्‍जर्स बीमार होने लगे। इस घटना ने हडकंप मचा हुआ है।

वर्जीनिया के सैनिक अड्डे पर हुए अजीब हादसे से मचा हड़कंप

बता दें कि पूरी दुनिया ने अमेरिका के जिन मरीन कमांडो का जलवा कई बार देखा है आज वो इस कारण चर्चा में हैं कि एक मामूली से लेटर ने उनकी टीम के कई सोल्जर्स की जान को आफत में डाल दिया था। यह घटना अमेरिका के वर्जीनिया स्थित Joint military Base के Myer-Henderson Hall में हुई। यहां मरींस मुख्यालय की सैन्य टुकड़ी के नाम एक लेटर आया था। जिसे खेालते ही अचानक उसमें से निकले किसी संदिग्ध और खतरनाक केमिकल के इफेक्ट से वहां मौजूद कई सोल्जर बीमार होने लगे। इसी टीम के एक हथियारबंद सैनिक ने जब यह लेटर खोला, तो वो खुद और आसपास खड़े तमाम लोगों के शरीर में भयानक खुजली शुरु हो गई। यही नही कुछ लोगों की नाक से खून बहने लगा। बता दें के इस Joint Base पर यूएस आर्मी और मरीन के जवान संयुक्त युद्धाभ्यास करते हैं। इस संदिग्ध हादसे को लेकर Alexandria Firefighters ने ऑफीशियली ट्वीट करके जानकारी दी है।

 

 

सेना में भी जा सकेंगी महिलाएं, जानें सउदी अरब क्यों धड़ाधड़ हटा रहा महिलाओं पर से प्रतिबंध

इमरजेंसी टास्क फोर्स को बुलाकर खाली कराई बिल्डिंग और FBI को सौंपी जांच

इस अजीब से घटना से सैन्य बेस पर हड़कंप मच गया और आनन फानन में इमरजेंसी टास्क फोर्स टीम को बुलाकर पूरी बिल्डिंग को खाली कराया गया। हादसे में बीमार हुए कम से कम 11 सैनिकों को अस्पताल में भर्ती कराने के साथ ही उस संदिग्ध लेटर को लेकर भारी भरकम इन्वेस्टिगेशन शुरु कर दिया गया है। नौसेना के प्रवक्ता के मुताबिक, इस हादसे को लेकर नेवल क्रिमिनल इन्वेस्टिगेटिव सर्विस और FBI पूरी तरह से जांच में जुटी हैं। इस मामले को केमिकल वेपन अटैक से जोड़कर देखा जा रहा है। इसलिए अमेरिकी सेना इस हादसे में किसी भी तरह की लापरवाही बरतने के मूड में नहीं है।


तो मैं बच्चों को बचाने निहत्था दौड़ जाता : डोनाल्ड ट्रंप

Posted By: Chandramohan Mishra