पिछले सालों के मुकाबले नए साल में दोगुने होंगे मुहूर्त

नए साल में पांच पड़ेंगे ग्रहण, कुछ विशेष संयोग भी देंगे सकारात्मक ऊर्जा

MEERUT : नए साल यानि 2019 में शादियों के लिए मुहूर्त को लेकर कोई समस्या नहीं होगी। क्योंकि नए साल में शादियों के कई विशेष मुहूर्त का योग बन रहा है। साल 2019 में शादियों कुल 111 शुभ मुहूर्त बन रहे हैं, जोकि इस साल के मुकाबले तकरीबन दोगुने हैं।

 

होंगे पांच ग्रहण

गौरतलब है कि नए साल में पांच ग्रहण का भी योग है। इनमें से एक सूर्य और एक चंद्र ग्रहण ही भारत में नजर आएगा। ज्योतिषाचार्यो की मानें तो नए वर्ष में काफी शुभ संयोग बन रहे हैं, जिनका जनजीवन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

 

दोगुने हैं मुहूर्त

पं। अरुण शास्त्री ने बताया कि साल 2017 में विवाह के शुभ मुहूर्त की संख्या कुल 54 थी। वहीं साल 2018 में यह संख्या बढ़कर 59 हुई, लेकिन इस बार इन शुभ मुहूर्तो की संख्या 111 है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस साल पिछले साल की तुलना में मंगलकारी नक्षत्रों के राजा पुष्य का गुरु और रवि के साथ संयोग पिछली बार से अधिक संख्या में बनेगा।

 

गुरू पुष्य नक्षत्र का संयोग

इस बार पांच दिन रवि और तीन दिन गुरु पुष्य नक्षत्र का संयोग भी बनेगा। हालांकि 2018 में सिर्फ तीन दिन रवि और दो दिन गुरु पुष्य का संयोग बना था। पंडित श्रीधर त्रिपाठी ने बताया रवि-गुरु के साथ पुष्य नक्षत्र का जब संयोग होता है तो इस दौरान किए गए कार्य उत्तम फल प्रदान करते हैं। इस दिन की गई खरीदारी स्थायी फल प्रदान करती है।

 

तुलसी-लक्ष्मी विवाह वाला दिन शुभ

पं। रमेश ने बताया कि नए वर्ष में 10 फरवरी को वसंत पंचमी, 7 मई अक्षय तृतीया, 10 जुलाई भड़ली नवमी पर विवाह के लिए अबूझ मुहूर्त रहेगा। विवाह के लिए ये तिथियां सर्वाधिक शुभ मानी जाती हैं। उन्होंने कहा कि 19 नवंबर को गुरु ग्रह अस्त रहने से विवाह मुहूर्त नहीं हैं, पर अति आवश्यक होने पर ऐसी स्थिति में बहुत से लोग दिन की शुभता को ध्यान में रखकर तुलसी लक्ष्मी विवाह वाला दिन मानते हुए विवाह समारोह आयोजित कर लेते हैं।

 

कब-कब है विवाह मुहूर्त

जनवरी- 17,18,22 से 31 फरवरी-1 से 5, 7 से 13, 15, 19 से 28

मार्च-2, 3, 7, 9, 12 से 14 अप्रैल-15 से 18, 19 से 26

मई-1 से 8, 12 से 15, 17 से 21, 23, 28 से 30

जून-4, 8, 9 से 20, 24 से 26 जुलाई-5 से 11

नवंबर-19 से 24, 26, 2, 8, 30 दिसंबर 5 से 7, 11 और 12 को

 

विवाह के मुहूर्त रहेंगे

इस बार पिछले दो सालों की तुलना में शादियों का दोगुना मुहूर्त है। इसलिए शादियों के मुहूर्त को लेकर कोई समस्या नहीं आने वाली है।

पं। अरुण शास्त्री, अन्नपूर्णा मंदिर

 

इस साल सबसे बड़ा दिन तुलसी विवाह का पड़ रहा है, जो विवाह का सबसे अच्छा दिन होगा। इस दिन बड़ा महायोग पड़ रहा है जोकि काफी शुभ है।

पं। श्रीधर त्रिपाठी, काली पलटन

 

राजा पुष्य का गुरु व रवि के साथ संयोग पिछली बार से काफी अधिक संख्या में है। जिसके चलते शादियों के अधिक मुहूर्त रहेंगे।

पं। रमेश, मनसा देवी मंदिर

Posted By: Inextlive