DEHRADUN 17 Nov : 11वीं इंटर स्टेट एथलेटिक्स कॉम्पिटीशन-2013 के पहले दिन पुरुष वर्ग की 15 सौ मीटर दौड़ में आरबीआई के हरीश कोरंगा ने प्रथम स्थान कब्जाया जबकि महिला वर्ग में 31 वीं वाहिनी पीएसी की सरोज जोशी ने फस्र्ट प्लेस हासिल की. इसी तरह पुरुष वर्ग की 800 मीटर दौड़ में दून पुलिस के महेश पुरी पहले स्थान पर रहे जबकि महिला वर्ग मेंं पहला स्थान 31वीं वाहिनी पीएसी की बीना गोस्वामी ने कब्जाया.


17 टीम ले रही हिस्सा  पुलिस लाइन में आयोजित प्रतियोगिता में पुलिस, पीएसी व आरबीआई की कुल 17 टीम के 346 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। चार दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता का संडे मॉर्निंग को मुख्य सचिव सुभाष कुमार ने शुभारंभ किया। इससे पूर्व प्रतिभागी खिलाडिय़ों ने परेड के बाद खेल भावना से खेलने की शपथ ली। प्रतियोगिता में पहले दिन कई खेल संपन्न हुए, जिसमें खिलाडिय़ों ने अपनी खेल प्रतिभा को दिखाया। प्रतियोगिता के अंतिम दिन विजय प्रतिभागियों को डीजीपी बीएस सिद्धू पुरस्कृत कर सम्मानित करेंगे। हरीश और सरोज ने कब्जाई फस्र्ट प्लेस
15 सौ मीटर पुरुष वर्ग की दौड़ में आरबीआई के हरीश कौरंगा ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि 31वीं वाहिनी पीएसी के लाल सिंह को दूसरे और आरबीआई प्रथम के प्रेम सिंह को तीसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा। इतनी ही दूरी की महिला वर्ग की दौड़ में 31वीं वाहिनी पीएसी के सरोज जोशी पहले स्थान पर रही, जबकि 31वीं वाहिनी पीएसी की बीना गोस्वामी ने दूसरा और हरिद्वार पुलिस की पूनम चौहान ने तीसरा स्थान कब्जाया। 800 मीटर पुरुष वर्ग की दौड़ में दून पुलिस के महेश पुरी पहले स्थान पर रहे। वहीं 31वीं वाहिनी पीएसी के अरविंद चौहान दूसरे और आरबीआई के आशीष बिष्ट तीसरे स्थान पर रहे। 800 मीटर महिला दौड़ प्रतियोगिता में बीना गोस्वामी पहले स्थान पर रहीं, जबकि पूनम चौहान को दूसरे और शर्मिला को तीसरे स्थान पर  संतोष करना पड़ा।रेखा जोशी और पूनम भïट्ट ने पाई फस्र्ट प्लेस


दो सौ मीटर महिला वर्ग की फाइनल दौड़ में हरिद्वार की रेखा जोशी प्रथम, 31वीं वाहिनी पीएससी की पुन्ना निखुरपा द्वितीय व 31वीं वाहिनी पीएससी की पुष्पा बिष्ट तृतीय स्थान पर रहीं। महिला वर्ग की लंबी कूद प्रतियोगिता के फाइनल में हरिद्वार की पूनम भïट्ट ने पहला, 31वीं वाहिनी पीएसी की सुनीता नेगी दूसरे व 40वीं वाहिनी पीएससी की ऊषा तीसरे स्थान पर रहीं। महिला वर्ग के डिस्कस थ्रो में 31वीं वाहिनी पीएसी की रेखा शाही ने पहले स्थान पर रही, जबकि दून की ज्योति को दूसरे और 31वीं वाहिनी पीएसी की पूजा बिष्ट को तीसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा। पुरुष वर्ग के गोला फेंक में नैनीताल के नरेश नाथ प्रथम, 40वीं वाहिनी पीएसी के संतोष रावत द्वितीय व टिहरी के अनिल रावत तृतीय स्थान पर रहे। पुरुष वर्ग के पोलवाल्ट में 31वीं वाहिनी पीएससी के जगत सिंह पहले, पिथौरगढ़ के गणेश प्रसाद दूसरे व ऊधमसिंहनगर के राकेश कुमार तीसरे स्थान पर रहे। प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर आईजी लॉ एंड ऑर्डर राम सिंह मीणा, एसएसपी केवल खुराना सहित कई अधिकारी और पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive