गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा दो के छात्र प्रद्युम्न की सनसनीखेज हत्या से देशभर में फैली सनसनी अभी शांत भी नहीं हुई है। इस बीच उत्‍तर प्रदेश के लखनऊ में एक बड़ा हैरान करने वाला दर्दनाक मामला सामने आया है। यहां एक इंटर की छात्रा ने स्‍कूल में छुट्टी के ल‍िए कक्षा 1 के छात्र की हत्‍या का प्रयास क‍िया है। घटना की जानकारी मिलने पर स्कूल मैनेजमेंट के हाथ पांव फूल गये। उन्होंने आनन-फानन बच्चे को पास के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट कराया। लेकिन हालत बिगडऩे पर उसे ट्रॉमा सेंटर में एडमिट कराया गया। वहीं छात्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है।


असेंबली से लौटते समय की घटना
अलीगंज के त्रिवेणी नगर-3 निवासी राजेश कुमार हाईकोर्ट में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं। परिवार में पत्नी दो बेटे ऋतिक (6) और हितेश (10) हैं। ऋतिक कक्षा एक का छात्र है जबकि हितेश कक्षा छह में पढ़ता है। हितेश काफी दिनों से कॉलेज नहीं जा रहा है। स्कूल के प्रिंसिपल रोहित मानस ने बताया कि ऋतिक मंगलवार को रोज की तरह स्कूल आया था। सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर असेंबली के बाद वह सेकंड फ्लोर स्थित अपने क्लास रूम में जा रहा था। सीढिय़ों के पास उसे स्कूल की ही एक छात्रा ने रोक लिया और नाम पूछने के बाद फ्लोर के स्टाफ वॉश रूम में ले गई।
दुपïट्टे से बांधा हाथ और मुंह
पुलिस के मुताबिक, छात्रा ने वॉश रूम में ऋतिक का हाथ और मुंह दुपïट्टे से बांध दिया और उसे वहीं बंद कर कुछ देर के लिए चली गई। चंद मिनट बाद वापस लौटने पर उसके हाथ में चाकू था। ऋतिक के मुताबिक, हमला करने से पहले दीदी ने उससे कहा कि तुम्हे चाकू मारने से स्कूल में छुट्टी हो जाएगी। इसके बाद उसने ऋतिक के चेहरे, सीने और हाथ पर वार कर दिये, जिससे वह लहूलुहान होकर वहीं जमीन पर गिर पड़ा। इसके बाद हमलावार छात्रा दुपट्टा व चाकू वहीं छोड़ वॉश रूम का दरवाजा बाहर से बंद कर चली गई।
खून से लथपथ देख फूले हाथ पांव

असेंबली के बाद चेकिंग पर निकले डिसिप्लिन हेड अमित सिंह चौहान को वॉश रूम से दरवाजा नॉक करने की आवाज सुनाई दी। उन्होंने वॉश रूम का गेट खोलकर देखा तो ऋतिक खून से लथपथ पड़ा था। उन्होंने इसकी सूचना स्कूल प्रिंसिपल को दी। जिससे स्कूल में हड़कंप मच गया। स्कूल मैनेजमेंट ने आनन-फानन में बच्चे को पास के देवकी नर्सिंग होम में भर्ती कराया और पैरेंट्स को जानकारी दी। हालत बिगडऩे पर उसे ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। जहां बच्चे का इलाज चल रहा है।


वॉश रूम को पुलिस ने किया सील
सूचना पर पहुंची अलीगंज पुलिस ने स्कूल कैंपस का मुआयना किया। घटना के बाद स्कूल मैनेजमेंट की ओर से वॉश रूम को बंद कर उसे यूज न करने के निर्देश दिये गये थे। पुलिस ने वॉश रूम को खुलवाया और जांच की। इस दौरान उन्हें वहां पर ऋतिक के एक पैर का जूता, खून के धब्बे और एक लाल रंग का खून से सना दुपïट्टा मिला। जिसे जांच के लिए सुरक्षित किया गया है। पुलिस ने वहां सब्जी काटने वाला एक चाकू भी बरामद किया। इसी चाकू से ऋतिक पर हमला किया गया था। पुलिस ने उसे सुरक्षित कर उस पर फिंगर प्रिंट की जांच के लिये भेज दिया। आरोपी की पहचान के लिए पुलिस स्कूल के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

दो संदिग्ध छात्राओं से की गई पूछताछ
एसपी टीजी हरेंद्र कुमार के मुताबिक, ऋतिक के बताये हुलिये के आधार पर कक्षा 6 और कक्षा 7 में पढऩे वाली दो छात्राओं से स्कूल के स्टाफ ने पूछताछ भी की। ऋतिक ने बताया था कि दीदी ने स्कर्ट पहन रखी थी और उनके ब्वॉय कट बाल थे। स्कूल में कक्षा 8 तक ही ड्रेस में स्कर्ट शामिल है। वहीं उसके ऊपर क्लास की छात्राएं सलवार कमीज पहनती है। ब्वॉय कट बाल वाली दो छात्राओं पर स्टाफ को संदेह हुआ और उनसे पूछताछ भी की गई लेकिन दोनों छात्राओं ने घटना से इंकार कर दिया। एसपी कुमार ने बताया कि अब ऋतिक के स्वस्थ होने पर शिनाख्त परेड कर हमलावर छात्रा की पहचान कराई जाएगी।


एक पैर का जूता भी बरामद

ब्राइट लैंड स्कूल में कक्षा एक के छात्र पर जानलेवा हमला करने के पीछे छात्रा का उद्देश्य स्कूल की छुïट्टी कराना था। घायल बच्चे ने अपने बयान में यह बात बताई है। स्कूल प्रिंसिपल की तहरीर पर अलीगंज थाने में अज्ञात छात्रा के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। छात्रा की पहचान के लिए स्कूल के सीसीटीवी फुटेज चेक किया जा रहा है। वॉश रूम में जांच के दौरान चाकू, खून से सना दुपट्टा और बच्चे का एक पैर का जूता भी बरामद हुआ है। वॉश रूम की फॉरेंसिक टीम से भी जांच कराई जा रही है।
- हरेंद्र कुमार, एसपी ट्रांसगोमती

छात्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज

स्कूल में बच्चे पर हमले की जानकारी पाकर सबसे पहले उसे प्राथमिक उपचार मुहैया कराया गया। साथ ही पैरेंट्स को इसकी सूचना दी गई। पैरेंट्स के शिकायत न करने दूसरे दिन स्कूल की ओर से अज्ञात छात्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। घटना के तत्काल बाद सभी बच्चों के चेकिंग भी कराई गई थी लेकिन कोई पुख्ता सबूत नहीं मिले थे।
- रीना मानस, मैनेजर, ब्राइट लैंड स्कूल, त्रिवेणी नगर 
स्कूल को नोटिस जारी किया गया
घटना छिपाने के आरोप में स्कूल को नोटिस जारी किया गया है। स्कूल मैनेजमेंट को दो दिन में अपना जवाब देने को कहा गया है। मामले में स्कूल की लापरवाही साफ तौर पर देखी गई है।
- डॉ। मुकेश कुमार सिंह, डीआईओएस

डोकलाम में चीन ने फिर बढा़ए कदम भारत हुआ एलर्ट, दोनों देशों के बीच के ये हैं 5 बड़े विवाद

Posted By: Shweta Mishra