अक्‍सर आपको सुनने को मिलता होगा कि आज डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया कमजोर पड़ गया। यहां हिसाब लगाने पर आपको मालूम पड़ जाएगा कि एक डॉलर को लेने के लिए आपको 67 रुपये देने होंगे। कुल मिलाकर देखा जाए तो दो देशों की करेंसी में अंतर होने की वजह से अमेरिका यूरोप जैसी जगहों पर घूमना काफी महंगा पड़ता है। ऐसे में क्‍या आप भी ऐसा मानते हैं कि रुपये की कीमत अन्‍य देशों के मुकाबले कम है। आप ऐसा सोचते हैं तो आपको बता दें कि आप बिल्‍कुल गलत हैं। कई देश ऐसे भी हैं जहां की करेंसी के आगे रुपया काफी मजबूत है। कई देशों में रुपये की कीमत तो 300 रुपये से भी ज्‍यादा है। आइए देखें कौन से हैं वो देश...।


यूरोपीय देश बेलारूस का नाम आपने जरूर सुना होगा। घूमने के नजरिए से यह शानदार देश है। यहां एक रुपये की कीमत 216 बेलारूसी रूबल है।एडवेंचर स्पोर्ट्स के लिए मशहूर है परागुआ। यहां एक रुपये की कीमत 74.26 गुआरानी है। मंगोलिया के डेजर्ट पर आप सफारी का मजा ले सकतें है। यहां एक रुपये की कीमत 29.83 मंगोलियाई तुग्रिक है।इसके अलावा हंगरी भी उन विदेशी जगहों में से है, जो घूमने के लिए बहुत अच्छा और खूबसूरत माना जाता है। यहां भारतीय एक रुपये की कीमत 4.22 फोरिंट है। घूमने के नजरिए से श्रीलंका तो बेहद खूबसूरत जगह है। यहां एक रुपये की कीमत 2.08 श्रीलंकन रुपया है।
पाकिस्तान में भी रुपया काफी मजबूत है। यहां एक रुपये की कीमत 1.58 पाकिस्तानी रुपया है।Business Newsinextlive fromBusiness News Desk

Posted By: Ruchi D Sharma