- अमेजॉन के गोदाम से 12 लाख कैश उड़ाया, एसएसपी ने कनखल एसओ को किया लाइन हाजिर

हरिद्वार:

ऑनलाइन शॉ¨पग कंपनी अमेजॉन के गोदाम से चोरों ने 12 लाख कैश उड़ा लिया। वारदात कनखल के जगजीतपुर में हुई। संडे रात इलेक्ट्रॉनिक कटर से गोदाम के ताले काटकर चोर अंदर घुसे और कैश व एक मोबाइल चोरी कर ले गए। मंडे सुबह घटना का पता चलने पर एसएसपी समेत आला अधिकारियों ने मुआयना किया। एसएसपी ने कनखल एसओ हरिओम चौहान को तत्काल लाइन हाजिर कर दिया।

संडे रात चोरी की वारदात

कनखल के जगजीतपुर में आईटीआई के पास अमेजॉन का गोदाम है। संडे रात चोरों ने गोदाम के ताले काटे और लगभग 12 लाख रुपये कैश व एक मोबाइल चोरी कर लिया। मंडे सुबह कर्मचारी गोदाम पर पहुंचे तो ताले टूट देख होश उड़ गए। मैनेजर कमलेश की सूचना पर कनखल एसओ हरिओम राज चौहान मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी जुटाई। एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस, एसपी क्राइम आयुष अग्रवाल, एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय और सीओ सिटी अभय सिंह ने मौका मुआयना किया। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा फुटेज में चोरों का हुलिया देखना चाहा तो कैमरे की डीवीआर गायब मिली। कटे हुए तालों से यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि चोर इलेक्ट्रिॉनिक कटर साथ लेकर आए थे। चोरों की संख्या 4 से 5 बताई गई है। आबादी क्षेत्र में लाखों की चोरी को पुलिस की बड़ी लापरवाही मानते हुए एसएसपी ने कनखल एसओ हरिओम चौहान को लाइन हाजिर कर दिया। चोरों की धरपकड़ के लिए पुलिस व सीआईयू की चार टीमें गठित की गई हैं। एक टीम शिव विहार कॉलोनी व आसपास के बरात घरों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक कर रही है। दूसरी टीम को पुराने चोरों की धरपकड़ में लगाया गया है। एसएसपी ने ज्वालापुर कोतवाली के एसएसआई विकास भारद्वाज को कनखल एसओ की जिम्मेदारी दी है। विकास भारद्वाज ने बताया कि गोदाम मैनेजर की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Posted By: Inextlive