झारखंड के पलामू में पुलिस और नक्‍सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में 12 नक्‍सलियों की मारे जाने की खबर है। एसपी मयूर पटेल ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सीआरपीएफ और पुलिस के ज्वॉइंट ऑपरेशन में यह सफलता हाथ लगी है।


मुठभेड़ में 12 नक्सली ढेरझारखंड में पलामू के सतबरवा में सोमवार देर रात पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 12 नक्सली मारे गए। एसपी मयूर पटेल ने घटना की पुष्टि की है। घटनास्थल पर देर रात तक पुलिस अधीक्षक मौजूद रहे। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस मुठभेड़ की शुरुआत नक्सलियों की ओर से हुई जिसके बाद सीआरपीएफ और पुलिस ने ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए 12 नक्सलियों को ढेर कर दिया। घटनास्थल से पुलिस को एक स्कॉर्पियो गाड़ी, 8 रायफलें और 250 कारतूस मिले हैं। तलाशी अभियान जारी
जानकारी के मुताबिक, एनएच-75 पर बकोरिया के पास रात 12 बजे से दो बजे तक पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान बारह नक्सली मारे गए। एसपी ने आठ नक्सलियों के शवों के बरामद होने की पुष्टि की है। शेष नक्सलियों के शवों की बरामदगी के लिए पुलिस सर्च अभियान चला रही है। देर रात तक पुलिस अधीक्षक मौके पर थे। बताया जाता है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नक्सली क्षेत्र में किसी बडी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।

Hindi News from India News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra