SARAIKELA: जिला पुलिस के सभाकक्ष में रविवार को एसपी कार्तिक एस की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें थानावार प्रतिवेदित कांडों के निष्पादन की समीक्षा की गई। एसपी ने बताया कि जनवरी में कांड, वारंट एवं फरार समेत कुल 106 आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। माह में प्रतिविदित चार लूट कांडों में से तीन कांडों का सफल उदभेदन कर नौ आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। जनवरी में प्रतिवेदित पांच हत्या के कांडों में से चार कांडों का उदभेदन कर तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। माह में एक अवैध दो नाली देशी कट्टा, पांच 315 की गोली एवं 7.65 का एक ¨जदा गोली, एक खोखा एवं एक मैगजीन बरामद किया गया। जनवरी में विभिन्न थाने में कुल 53 पुडि़या ब्राउन सूगर, 1.7 किलोग्राम गांजा, 250 लीटर महुवा शराब, 30 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया तथा संलिप्त आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। एसपी ने बताया कि जनवरी में चोरी की कुल चार बाइक बरामद की गई। माह में विभिन्न थाने में कुल पांच मोबाइल फोन बरामद कर उसके मालिकों को सौंपा गया। विभिन्न थाना क्षेत्र के मुख्य शीर्ष अपराधों के कुल 15 आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। एसपी ने बताया कि जनवरी में विभिन्न कांडों के सात आरोपितों को न्यायालय द्वारा सजा दिलाई गई है। माह में कुल 15 अपराधियों के विरुद्ध निगरानी का प्रस्ताव समर्पित किया गया है। एसपी ने बताया कि जनवरी में 140 कांडों में न्यालय से अंतिम ज्ञाप काटा गया।

अधिकारी को प्रशस्ति पत्र

अपराध गोष्ठी में एसपी कार्तिक एस ने सराहनीय कार्य के लिए 12 पुलिस अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया। जनवरी में सराहनीय कार्य करने वाले अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राकेश रंजन, अपर पुलिस अधीक्षक अभियान पुरुषोत्तम कुमार, खरसावां थाना प्रभारी सनोज कुमार चौधरी, सीनी ओपी प्रभारी रजत कुमार, खरसावां थाना के परि पुअनि सतीश कुमार, परि पुअनि अभिमन्यू कुमार,परि पुअनि राजू राणा, परि पुअनि राजु तिर्की, सअनि राजु दरांव व सअनि शशिभूषण प्रसाद तथा कांड्रा थाना के सअनि सुबोध कुमार एवं सअनि राम हरि प्रसाद को प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया। अपराध गाष्ठी में पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय चंदन कुमार बत्स, सरायकेला के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राकेश रंजन, चांडिल के अनुमंडल पुजिस पदाधिकारी डीएन बांका समेत जिले के सभी थाना व ओपी प्रभारी एवं पुलिस निरीक्षक उपस्थित थे।

Posted By: Inextlive