-विभिन्न बीमारियों की नई तकनीक व इलाज के विषय में एक हजार से अधिक विशेषज्ञ देंगे लेक्चर

-1200 रिसर्च पेपेर प्रस्तुत किए जाएंगे

आगरा। होटल केएनसीसी में 6 से 9 जनवरी को चार दिवसीय कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा। इसमें देश-विदेश के 12 हजार से अधिक फिजिशियन यहां जटिल बीमारियों के इलाज व नई तकनीकों पर विचार मंथन करने के लिए जुटेंगे। डॉक्टरों के इस महाकुंभ में लगभग 50 देशों के विशेषज्ञ शामिल होंगे। एपीकॉन का उदघाटन 6 जनवरी को शाम 6.30 बजे चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना करेंगे।

हुआ पोस्टर विमोचन

एसएन मेडिकल कॉलेज के एलटी-4 में एपीकॉन का पोस्टर विमोचन हुआ। इस मौके पर आयोजन सचिव डॉ। पीके माहेश्वरी ने बताया कि सम्मेलन में संक्रामक रोगों जैसे दिमागी बुखार, डायबिटीज, टीबी, कलवा, फालिस और ह्रदय संबंधी रोगों के इलाज व रोकथाम के विषय में चर्चा होगी। विभिन्न चिकित्सकीय उपकरणों जैसे ईको, कार्डियोग्राफी, अल्ट्रासाउंड, पल्मोनेरी फंग्शन टेस्ट की वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा। इस कॉन्फ्रेंस में पीजी स्टूडेंट द्वारा 1200 रिसर्च पेपर प्रस्तुत किए जाएंगे। पोस्टर विमोचन में डॉ। बलवीर सिंह, डॉ। टीपी सिंह, डॉ। मनीष बंसल, डॉ। मधु चतुर्वेदी, डॉ। प्रभात अग्रवाल, डॉ। आशीष गौतम, डॉ। निखिल पुरसनानी, डॉ। अंजना पांडे, डॉ। सुभाष चंद्र, डॉ। यूएन गुप्ता, डॉ। राजकुमार वर्मा, डॉ। दिनेश दौनेरिया उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive