करीब 12 साल पहले 12 मार्च को एक ऐसा वनडे मैच खेला गया जिसे आज तक कोई नहीं भूला। विश्‍व की दो दिग्‍गज टीमों ऑस्‍ट्रेलिया वर्सेज साउथ अफ्रीका की भिड़ंत देखने लायक थी। दोनों तरफ से जमकर रन बरसे मजा तो तब आया जब ऑस्‍ट्रेलिया ने पहाड़ जैसा स्‍कोर खड़ा किया और साउथ अफ्रीका उस पर चढ़ गया।


वांडरर्स पर खेला गया था वो वंडर मैचजोहानिसबर्ग के वांडरर्स मैदान पर 12 मार्च 2006 को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे मैच खेला गया। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। पंटर यानी पोटिंग ने यह डिसीजन मानो तैश में आकर लिया हो, क्योंकि कंगारु बल्लेबाज तब बैटिंग करने आए तो मानो रुकने का नाम ही नहीं ले रहे थे। रही सही कसर पोंटिंग ने पूरी कर दी। 105 गेंदों में 164 रन ठोक दिए और छक्के मारे कुल 9। ऑस्ट्रेलिया टीम के लगभग सभी बल्लेबाजों ने जमकर रन बनाए और वनडे इतिहास में पहली बार किसी टीम का स्कोर 400 के पार पहुंचा। कंगारुओं ने इस पारी में 434 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। सभी को लगा कि ऑस्ट्रेलिया टीम यह मैच आसानी से जीत जाएगी, मगर पिच्चर अभी बाकी थी मेरे दोस्त।



यह सबकुछ नशे में हुआ था

मैच के बाद हर कोई गिब्स की उस पारी की चर्चा कर रहा था। हैरानी तो तब हुई जब यह पता चला कि गिब्स मैच वाले दिन नार्मल नहीं थे। मतबल कि वो नशे में थे। गिब्स ने अपनी ऑटोबॉयोग्राफी 'टू द प्वॉइंट : द नो होल्ड्स-बार्ड ऑटोबॉयोग्राफी' में इस बात का जिक्र किया है। उन्होंने लिखा कि उस मैच से ठीक एक रात पहले उन्होंने जमकर शराब पी थी। नशा इतना चढ़ा कि मैच वाले दिन भी वह हैंगओवर में थे। यही वजह है कि उन्होंने इतने रन बना दिए।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari