सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेण्ड्री एजुकेशन सीबीएसई के 12वीं के स्‍टूडेंट के लिए एक बड़ी खबर हैं। अभी उन्‍हें अपने रिजल्‍ट का इंजतार और करना होगा। 24 मई को आने वाला उनका रिजल्‍ट आज नहीं आएगा। बतादें कि ग्रेस मार्क्स पर हाईकोर्ट के आदेश के बाद यह फैसला किया गया है।

मायूस होने की जरूरत नहीं
आज सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेण्ड्री एजुकेशन (सीबीएसई) का 12वीं का रिजल्ट आने वाला था। जिससे 11 लाख स्टूडेंट के दिलों की धड़कनें काफी तेज थीं, लेकिन अचानक से खबर आई है कि यह रिजल्ट आज नहीं आएगा। हालांकि इस रिजल्ट के आज न आने से स्टूडेंट को मायूस होने की जरूरत नहीं है। जानकारी के मुताबिक रिजल्ट में बदलाव ग्रेस मार्क्स पर हाईकोर्ट के आदेश के बाद हो रहा है। 



रिजल्ट फिलहाल रोक दिया गया
सीबीएसई ने ग्रेस मार्क्स पॉलिसी को बदलने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था। जिसके बाद कुछ अभिभावकों ने बोर्ड के इस नोटिफिकेशन के खिलाफ हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। ऐसे में कल मंगलवार को दिल्ली हाईकोर्ट ने सीबीएसई को ग्रेस मार्क्स देने संबंधी उसकी मॉडरेशन पॉलिसी सत्र इस साल जारी रखने का अंतरिम आदेश दिया है। ऐसे में अब आज आने वाला रिजल्ट फिलहाल रोक दिया गया है। 



11 लाख स्टूडेंट्स का रिजल्ट 
इस साल 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव के चलते कई बोर्ड एग्जाम लेट हो गए थे। बोर्ड ने इस साल 12वीं की परीक्षाएं 9 मार्च से 29 अप्रैल के बीच आयोजित कराई थीं। देश के सबसे लोकप्रिय बोर्ड CBSE की इस साल की 12वी की परीक्षा में करीब 11 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी। विगत कई वर्षों से सीबीएसई परीक्षा परिणाम परीक्षाएं समाप्त होने के 40 से 60 दिनों के भीतर घोषित कर दिया जाता है। 

 

National News inextlive from India News Desk

Posted By: Shweta Mishra