RANCHI: पीसीसी रोड, वार्ड ऑफिस और कम्यूनिटी सेंटर, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट समेत अन्य विकास योजनाओं को पूरा नहीं करने के आरोप में रांची नगर निगम ने बीते एक साल में कुल 13 एजेंसियों को या तो डिबार किया है या फिर ब्लैकलिस्टेड। नगर निगम के दस्तावेजों के अनुसार, अलग अलग तारीखों में डिबार का नोटिस जारी किया गया है, जिसमें कई बाहरी एजेंसियां हैं तो कई राजधानी रांची की एजेंसियां भी शामिल हैं। इन एजेंसियों को नगर निगम ने यह कह कर डिबार किया है कि उन्होंने निगम की ओर से आवंटित विकास कार्यो के कार्यान्वयन में लापरवाही बरती और टाइम बढ़ाने के बाद भी उन कार्यो को पूरा नहीं किया है।

मुम्बई की कंपनी को किया ब्लैक लिस्टेड

नगर निगम ने मुम्बई की कंपनी मिंट प्योर वाटर प्लांट को इसलिए ब्लैक लिस्टेड किया, क्योंकि उसने वाटर एटीएम संचालन के लिए टेंडर डालने के बाद भी दिलचस्पी नहीं दिखाई थी। आखिरकार नगर निगम ने 12 जुलाई 2017 को कंपनी को ब्लैक लिस्टेड करने की कार्रवाई पूरी की।

कब, किसे और क्यों किया डिबार

डेट एजेंसी एक्शन की वजह

22 मई 2017 मेसर्स ज्योति बिल्डटेक प्रा। लि. कार्य में शिथिलता बरतने के आरोप में डिबार

22 मई 2017 मेसर्स विभोर वैभव इंफ्रा लि. कार्य में शिथिलता बरतने के आरोप में डिबार किया

6 जुलाई 2017 मेसर्स आरएमएसडब्ल्यू प्रा। लि. सॉफ्टवेयर सिस्टम का क्रियान्वयन नहीं करने के कारण डिबार किया गया

28 अक्टूबर 2017 मेसर्स सोवित कंस्ट्रक्शन, खलारी पीसीसी रोड का समयसीमा में कार्य नहीं करने के आरोप में डिबार किया गया।

7 नवंबर 2017 मेसर्स ग्रीन इंडिया डिस्टिलरी तालाब सौन्दर्यीकरण समय पर पूरा नहीं करने के आरोप में डिबार

8 नवंबर 2017 मेसर्स शाहीन आलम वार्ड ऑफिस व कम्यूनिटी सेंटर समय पर नहीं बनाया, डिबार किया गया।

14 नवंबर 2017 मेसर्स सक्षम मिनरल पीसीसी रोड का निर्माण समय पर नहीं किया, डिबार किया

22 नवंबर 2017 मेसर्स शंभू सिंह पीसीसी रोड का निर्माण समय पर नहीं किया, डिबार की कार्रवाई की गई।

18 जनवरी 2018 मेसर्स सेंट्रल इंडिया इंजीनियरिंग, नागपुर मच्छर उन्मूलन कार्यक्रम का समय पर डेमांस्ट्रेशन नहीं देने के कारण डिबार किया गया।

15 फरवरी 2018 मेसर्स शानू साहिद, रांची वार्ड ऑफिस व कम्यूनिटी सेंटर का समय पर निर्माण नहीं किया, डिबार की गई।

15 फरवरी 2018 मेसर्स उमर कंस्ट्रक्शन, लोहरदगा 50 बेड वाले शेल्टर के काम में लापरवाही का आरोप, डिबार किया गया।

19 फरवरी 2018 मेसर्स परवेज आलम रोड कंस्ट्रक्शन के काम में लापरवाही के आरोप में डिबार

14 मई 2018 मेसर्स सत्यम इंटरप्राइजेज रोड और ड्रेन के काम में लापरवाही के आरोप में डिबार किया गया।

Posted By: Inextlive