- चम्पावत में खाई में समाई बोलेरो, 10 की गई जान

- ट्रैक्टर-ट्रॉली व डीसीएम टक्कर के बाद पुल से गिरे, 3 की मौत

HALDWANI: कुमाऊं मंडल में बुधवार को दो सड़क हादसों में 13 लोगों की मौत हो गई। सवारियों से भरी जीप अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इसमें 10 लोगों की मौत हो गई। जबकि कोसी पुल पर लकड़ी से लदे ट्रैक्टर-ट्रॉली व डीसीएम की आपस में टक्कर हो गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और राज्यपाल डॉ। कृष्णकांत पॉल ने दुर्घटना पर शोक जताया है।

टनकपुर से पिथौरागढ़ जा रही थी बोलेरो

पहली घटना बुधवार सुबह पांच बजे चंपावत जिले में हुई। टनकपुर से पिथौरागढ़ जा रही बोलेरो हाईवे पर स्वाला मंदिर के पास अनियंत्रित होकर 500 मीटर खाई में गिर गई। सुबह करीब छह बजे पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची। दो घंटे बाद 8 बजे शवों को खाई से निकालने का अभियान शुरू हो पाया। करीब छह घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शवों को सड़क तक पहुंचाया गया। हादसे में 10 लोगों की मौके पर ही मौत हुई है। पुलिस ने मृतकों के पास से मिली आईडी के आधार पर अभी तक छह लोगों की शिनाख्त की है। राज्यपाल डॉ। कृष्णकांत पाल और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने घटना पर दुख जताते हुए घटना की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए हैं।

यूएस नगर में हुआ दूसरा हादसा

दूसरा हादसा ऊधमसिंह नगर जिले में बाजपुर के पास हुआ। सुबह लगभग साढ़े सात बजे कोल्ड-¨ड्रक की बोतलों से लदी डीसीएम काशीपुर की तरफ जा रही थी। सुल्तानपुर पट्टी कोसी पुल पर जैसे ही डीसीएम पहुंची, तभी पीछे से काशीपुर की तरफ जा रहे लकड़ी लदे ट्रैक्टर-ट्रॉली के चालक ने ओवरटेक का प्रयास किया। इस दौरान ट्रैक्टर ट्रॉली व डीसीएम की टक्कर हो गई। इससे दोनों वाहन पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नदी में जा गिरे। हादसे में डीसीएम चालक गंगाराम (42) पुत्र मंदो सिंह निवासी ग्राम मंसूरपुर पसियाखेड़ा सीबीगंज बरेली (उप्र), अमरीश (28) पुत्र ऋषिपाल निवासी दुफियाना मुजफ्फर नगर (उप्र) व ऊषा (48) पत्नी देवकीनंदन निवासी हसनपुर उत्तरी रामपुर (उप्र) की मौत हो गई। हादसे में ट्रैक्टर-ट्रॉली सवार शाहिद अहमद पुत्र नावेद अहमद निवासी रामपुर (उप्र) गंभीर रूप से घायल हो गया।

चंपावत हादसे के मृतकों में ये शामिल

बसारत अंसारी उर्फ लवी(22) पुत्र अब्दुल रईस निवासी लुंठयुड़ा पिथौरागढ़(वाहन चालक व मालिक), गंगा देवी(55) पत्‍‌नी मोती राम निवासी बिंदातिवारी दिगालीचौड़ लोहाघाट चम्पावत, पीयूष(8) पुत्र राकेश कुमार बिंदातिवारी दिगालीचौड़ लोहाघाट, किशोर पांडेय(29) पुत्र जगदीश पांडे निवासी ग्राम बकोटी लोहाघाट, गौरव पांडेय पुत्र गोविंद बल्लभ पांडेय निवासी सैनिक कॉलोनी हरिपुर नायक हल्द्वानी व आशीष पटवा(26) पुत्र स्व। मोहन लाल हॉल निवासी पुरानी बाजार पिथौरागढ़।

Posted By: Inextlive