करेला और नीम चढ़ा वैसे ही 13 तारीख और वो भी शुक्रवार को कुछ ऐसा ही कहा जाता है। ऐसे में सवाल उठना लाजिमी है कि क्‍या शुक्रवार की 13 तारीख वाकई में इतनी खतरनाक होती है कि लोग उसकी तुलना कयामत के दिन से करते हैं। सही गलत का फैसला आप करें पर हमें मिलें हैं कुछ ऐसे रोचक तथ्‍य जो इस दिन और तारीख से जुड़े हैं जो हम आपको बता रहे हैं।

 


 

1- वो शुक्रवार की 13 तारीख ही थी जब फेमस इटैलियन कम्पोजर जीओचिनो रॉसिनि कुएं में गिर कर मौत का शिकार बने थे। 

2- paraskavedekatriaphobia इस डर को बताता एक शब्द है जिसे 13 तारीख शुक्रवार के साथ जोड़ा जाता है क्योंकि ग्रीक भाषा में  “paraskeví”  का मतलब होता है शुक्रवार और “dekatreís” का मतलब होता है 13। 

3- वो भी अक्टूबर महीने में 1989 के शुक्रवार की 13 तारीख ही थी जब अमेरिका का स्टॉक मार्केट क्रैश हुआ था और इसे ब्लैक फ्राइडे का नाम दिया गया था। 

4- अगर आप समझना चाहें कि फेमस फिल्ममेकर एल्फ्रेड हिचकॉक इतनी शानदार सस्पेंस थ्रिलर हॉरर मूवीज कैसे बना पाते थे ये एक मजेदार को इंसीडेंस कहा जायेगा कि उनका जन्म अगस्त 1899 में 13 तारीख शुक्रवार को ही हुआ था। 

अगर बिना मोजे जूते पहनते हैं तो संभल जाइए!

5- जिन्हें इस बात से सचमुच असर पड़ता है उनके लिए अच्छी बात ये है कि ये इत्तेफाक एक साल में ज्यादा से ज्यादा तीन बार ही हो सकता है पर उनको डराने वाला तथ्य ये कि हर साल में 13 और शुक्रवार का कनेक्शन एक बार जरूर होता है। 

6- वैसे कई लोगों की फेवरेट सिंगर टेलर स्विफ्ट इसे अनलकी नहीं लकी नंबर मानती हैं। इसकी वजह बताते हुए वो खुलासा करती हैं कि वो महीने की 13 तारीख को पैदा हुई, शुक्रवार को उनका 13 जन्मदिन पड़ा, उनका पहला अलबम गोल्ड स्तर पर 13वें हफ्ते में पहुंचा, उनके पहले गाने #1 का इंट्रो 13 सेकेंड का था और इतना ही नहीं जब भी वो कोई अवॉर्ड जीतीं तो 13 का अंक उनके साथ जुड़ा था या तो वो 13 नंबर सीट पर बैठी थी, या तेहरवीं पंक्ति में थीं, या उनकी सीट 13वें सेक्शन में M रो में थीं जो 13वां एल्फाबेट होता है। 

7- वैसे आपने ऐसे कई होटल और हॉस्पिटल देखे होंगे जहां रूम नंबर 13 और 13वां फ्लोर नहीं होता है। 

8- सोशल मीडिया पर अक्सर 13 और फ्राइडे से जुड़े कई मैसेज मिल जाते हैं जो इस डर को और बढ़ावा देते हैं। 

रोंगटे खड़े कर देने वाले दुनिया के 6 एयरपोर्ट

9- वेसे 13 को सब बुरा होता है ऐसा नहीं है दुनिया भर में मशहूर हॉलीवुड साइन 1923 में शुक्रवार 13 तारीख को ही अनवेल किया गया था। 

10- कई कंपनियां भी इस दिन से जुड़े अंधविश्वासों से दूर रहने के लिए अपने स्पेशल ऑफर देती हैं। खास तौर से फ्लाइट्स, पब और रेस्टोरेंट्स में इस दिन ऐसे ऑफर खूब दिए जाते हैं।  

11- कुछ लोगों ने तो एक ग्रुप 13 बनाया जिसमें 13 ही सदस्य थे और वे हर महीने 13 तारीख को मिलते जाहे वो किसी भी दिन पड़े और हर वो चीज करते हैं जिसे अशुभ माना जाता है जैसे शीशा तोड़ना या नमक उछालना ताकि ऐसे भ्रमों को तोड़ा जा सके। ये इतना लोकप्रिय हो गया कि इसके सदस्यों की संख्या बढ़ते हुए 400 हो गई जो अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के लिए संख्या के बराबर है।  

12- लास वेगास के चैपल इस दिन को मजेदार बनाने के लिए अपने शहर में 13 तारीख शुक्रवार को हॉरर थीम वेडिंग प्लान करते हैं। 

जब ये 9 लक्षण नजर आएं तो डॉक्टर को तुरंत दिखाएं

 

13-  वैसे ये सब बाइबिल से जोड़ कर भी देखा जाता है क्योंकि क्रूस पर चढ़ाये जाने के पहले शुक्रवार को ईसा मसीह ने 13 लोगों के साथ लास्ट सपर किया था। 

International News inextlive from World News Desk

Posted By: Molly Seth