-जमीन के नाम पर ली गई थी रकम, जमीन मिली न पैसे लौटाया

RANCHI: रांची बरियातू के रहनेवाले भुनेश्वर सिंह ने धनबाद थाने में ठगी का मुकदमा दर्ज कराया है। बयान के आधार पर धनबाद के शांतनु चौधरी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। पुलिस को दी गई शिकायत में भुनेश्वर सिंह ने बताया कि उनका स्थाई मकान चिरकुंडा में है। वे रांची में रहकर कारोबार करते हैं। कुछ दिनों पूर्व उन्हें झरना पाड़ा हीरापुर में जमीन बिक्री होने की जानकारी मिली थी। इस जमीन के एवज में शांतनु चौधरी ने कई बार में उनसे क्फ् लाख रुपए ले लिया, लेकिन जमीन रजिस्ट्री नहीं हो सकी। रकम वापस भी नहीं दी। यह भी पता चला कि झरिया के रहने वाले रुस्तम अंसारी (पूर्व पार्षद) ने शांतनु चौधरी के खिलाफ जमीन के नाम पर लाखों रुपए की ठगी का मुकदमा दर्ज कराया है। तब उन्होंने मामले की शिकायत धनबाद थाने में कर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है।

हटिया-पटना आज कैंसिल

क्8म्ख्म् हटिया-पटना सुपरफास्ट एक्सप्रेस सोमवार को कैंसिल रहेगी। ऐसे में ट्रेन में सोमवार के लिए टिकट बुक कराने वाले पैसेंजर्स टिकट लौटाकर रिफंड ले सकते हैं। बताते चलें कि रविवार को समस्तीपुर डिवीजन के धमराघाट कोपरिया के पास रेलवे ब्रिज बाढ़ में डूब जाने के कारण पटना-हटिया को कैंसिल कर दिया गया। रेक नहीं आने के कारण ही इस ट्रेन को कैंसिल कर दिया गया है।

Posted By: Inextlive