कारपूल के लिए ऑड ईवन डॅट कॉम बनाने वाले 13 साल के छात्र अक्षत मित्‍तल ने अपनी कंपनी आरोही डॉट कॉम को बेच दी है। कक्षा 9 में पढ़ने वाले अक्षत मित्‍तल ने दिसंबर में ये बेवसाइट बनाई थी।


कारपूल के लिए बनाई थी बेबवाइटअक्षत मित्तल ने बेबसाइट इसलिए बनाई थी तकि जनवरी से दिल्ली में प्रदूषण कम करने के लिए लागू हुए ऑड ईवन फार्मूला के दौरान लोग इस बेवसाइट के जरिए जान सकें कि उनके ऑफिस के पास कौन कौन से लोगों का दफ्तर है। वे उनके साथ कारपूल कर सकें। एमिटि इंटरनेशनल स्कूल दिल्ली में पढ़ने वाले अक्षत मित्तल ने कितने रूपये में अपनी बेवसाइट बेची है इस बारे में अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है। अब आरोही डॉटकॉम चलाएगी साइट
आरोही डॉट कॉम ने उन्हें एक साल के लिए अपनी टेकनिकल एडवाइजरी टीम में शामिल किया है। अप्रैल से दिल्ली में फिर से लागू होने जा रहे ऑड ईवन फार्मूले के बीच एक बार फिर साइट पर ट्रेफिक बढ़ने की उम्मीद है। अब इसका संचालन आरोही डॉट कॉम करेगी। आरोह के सीईओ अरून भाटी ने कहा कि इस बेबसाइट के फिलहाल तीस हजार उपभोक्ता हैं। ऑड ईवन के दूसरे फेज में इन उपभोक्ताओं के बढ़ने की उम्मीद है।

Posted By: Prabha Punj Mishra