प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को प्रधानमंत्री ने ऑनलाइन दी धनराशि

वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए लाभार्थियों से किया सीधा संवाद, सांसद रहे मौजूद

Meerut। भारत सरकार की तीन महत्वाकांक्षी योजनाओं प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, अमृत योजना व स्मार्ट सिटी योजना की तीसरी वर्षगांठ पर शनिवार को लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी पीएमएवाई के 60000 से अधिक लाभार्थियों को 606.85 करोड़ रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर किया। वहीं मेरठ में कलक्ट्रेट स्थित एनआईसी में सांसद समेत प्रशासनिक अधिकारी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम से जुड़े रहे।

लाभार्थी रहे मौजूद

वीडियो कांफ्रेंस के बाद सांसद राजेंद्र अग्रवाल, कमिश्नर अनीता सी। मेश्राम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे प्रधानमंत्री आवास योजना की गुणवत्ता व समयबद्धता का विशेष ध्यान रखें। डीएम अनिल ढींगरा ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत डूडा द्वारा पूर्व में 1514 लाभार्थियों को प्रथम व 37 लाभार्थियों को द्वितीय किश्त दी गई थी। शनिवार को 1357 लाभार्थियों को प्रथम व 50 लाभार्थियों को द्वितीय किश्त दी गई। जिसमें से 15 लाभार्थियों को एनआईसी में वीडियो कांफ्रेंसिंग में बुलाया गया था। लाभार्थियों में मीना, प्रवीण, सुशील, प्रवीण बेगम, सुधा, जावेद, सुदेश, किशन कुमार, रियाजुद्दीन, मो। तस्लीम, अरुण कुमार, मीनाक्षी, खातून, अब्दुल रहमान व शाहीन परवीन थे।

यह भी रहे मौजूद

मेरठ के सांसद के अलावा विधायक सिवालखास जितेंद्र सतवई, हस्तिनापुर विधायक दिनेश खटीक, मेरठ दक्षिण विधायर सोमेंद्र तोमर, मेरठ कैंट विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल, सीडीओ आर्यका अखौरी आदि भी मौजूद थे।

Posted By: Inextlive