राजधानी में राजनाथ सिंह सहित 14 उम्मीदवार ही मैदान में

- प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी का भी पर्चा खारिज

< राजधानी में राजनाथ सिंह सहित क्ब् उम्मीदवार ही मैदान में

- प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी का भी पर्चा खारिज

lucknow@inext.co.in

LUCKNOW : lucknow@inext.co.in

LUCKNOW : जिला निर्वाचन अधिकारी ने शनिवार को नामांकन पत्रों की जांच में भ्क् उम्मीदवारों के पर्चे खारिज कर दिए. इनमें लखनऊ सीट से फ्7 और मोहनलालगंज से क्ब् प्रत्याशियों के पर्चे रद किए गए हैं. उम्मीदवारों ने पर्चे खारिज होने पर नाराजगी जता प्रदर्शन किया. जांच के बाद लखनऊ से क्ब् तो मोहनलालगंज संसदीय सीट से क्ख् प्रत्याशियों के नामांकन सही पाए जाने के बाद स्वीकार किए गए हैं.

भ्क् के पर्चे खारिज

नामांकन पत्र भरते समय अधिकांश प्रत्याशियों ने गलतियां कीं. उनको रिटर्निंग अफसर की तरफ से चेकलिस्ट सौंपी गई जिसमें कमियों का उल्लेख था. बावजूद इसके किसी ने कई कोष्ठक खाली छोड़े. किसी ने सही जानकारी नहीं भरी. लखनऊ में भ्क् प्रत्याशियों ने नामांकन किया था. कुछ ने तीन से चार सेट दाखिल किए. उनमें से फ्7 के पर्चे खारिज हो गए. इसी तरह मोहनलालगंज में ख्म् उम्मीदवारों में से क्ब् के नामांकन खारिज हुए.

अतिरिक्त ईवीएम की संभावना खत्म

भ्क् उम्मीदवारों के नामांकन निरस्त होने से दोनों ही सीटों पर अतिरिक्त ईवीएम लगाने की संभावना खत्म हो गई है. इसके पूर्व सुबह से दोपहर तक नामांकन पत्रों की जांच का कार्य चला. इसके पूर्व क्क् बजे तक प्रत्याशियों के पास मौका था कि मांगे गए हलफनामा जमा कर सकते हैं. लखनऊ के रिटर्निंग ऑफिसर डीएम कौशल राज शर्मा ने सभी प्रत्याशियों को समय दिया. जिनके नामांकन खारिज किए गए उनको बताया गया कि उनसे क्या कमी छूट गई थी. मोहनलालगंज के रिटर्निंग ऑफिसर सीडीओ मनीष बंसल ने भी प्रत्याशियों को बताया कि क्या कमियां रह गई हैं.

बाक्स

मोहनलालगंज में बचे उम्मीदवार.

क्. कौशल किशोर - भाजपा

ख्. आरके चौधरी - कांग्रेस

फ्. सीएल वर्मा - बसपा, महागठबंधन

ब्. गणेश रावत - प्रसपा

भ्. जगदीश प्रसाद गौतम - मानवतावादी समाज पार्टी

म्. राधा देवी - पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक

7. राम सागर पासी - निर्दलीय

8. शत्रोहन लाल रावत - लोकदल

9. सुशील कुमार - आदर्श संग्राम पार्टी

क्0. जगदीश रावत - निर्दलीय

क्क्. प्रभावती देवी - निर्दलीय

क्ख्. मुरली - निर्दलीय

इनके नामांकन हुए निरस्त

रश्मि रावत, रामचेत गोंड, नीलम सरोज, कुलदीप, सीताराम, चन्द्रभान, बीएल दोहरे, नीरज सिद्धार्थ, राज कुमार, राजेन्द्र प्रसाद, संतोष कुमार धरकार, फौजदार प्रसाद, राजेश कुमार

बाक्स

लखनऊ में बचे उम्मीदवार.

क्. राजनाथ सिंह - भारतीय जनता पार्टी

ख्. आचार्य प्रमोद कृष्णम - इंडियन नेशनल कांग्रेस

फ्. पूनम शत्रुघ्न सिन्हा - समाजवादी पार्टी महागठबंधन

ब्. अमर कुमार रायजादा - अखिल भारतीय जनसंघ एबीजेएस

भ्. कपिल मोहन चौधरी - मेरा अधिकार राष्ट्रीय दल

म्. गनेश चौधरी - साफ पार्टी

7. गिरीश नारायण पांडेय - सर्वोदय भारत पार्टी

8. देव नारायण सिंह - पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक

9. मो. फहीम - इंडियन नेशनल लीग

क्0. रमेश - ऑल इंडिया फारवर्ड ब्लॉक

क्क्. राम सागर पाल - आवामी समता पार्टी

क्ख्. शमीम खान - नागरिक एकता पार्टी

क्फ्. अविनाश चन्द्र जैन - निर्दलीय

क्ब्. जिमीदार सिंह यादव - निर्दलीय

इनके नामांकन रद

अभिनन्दन पाठक, संगीता सिंह, संजय सिंह राणा, कामरान असद, बाबा परमहंस दास, रमेश कुमार ठुकराल, कैसर जहां, श्याम लाल पुजारी, मृदल कुमार श्रीवास्तव, कमला देवी, सर्वेश कुमार गुप्ता, वेद प्रकाश, श्रीराम शर्मा, राम सुन्दर भूषण, राजवर्धन सिंह, नासिर अली, लोकेश श्रीवास्तव, सुरेश ठाकुर, डॉ. शेख सिराज बाबा, इशू शुक्ला, बृजेन्द्र दत्त त्रिपाठी, निगमेन्द्र मिश्रा, विक्रांत मोहन श्रीवास्तव, बृजेश कुमार विक्रम, गुलाब अहमद, विजय प्रकाश श्रीवास्तव, सुरेश चन्द्र शर्मा, अमित श्रीवास्तव, राजेश, अनुभव शुक्ला, रजनी तिवारी, आशीष जॉन, इश्तियाक अली, बब्बन राजभर, मोहम्मद आमिर खां, संतोष कुमार, आदित्य कुमार दीक्षित.

बाहर निकलते ही बदले सुर

चुनाव आयोग ने इस बार पूरी सतर्कता बरती है. प्रत्याशियों के नामांकन पर रिटर्निंग ऑफिसर की ओर से जांच और उसके बारे में बताए जाने की वीडियोग्राफी कराई गई. दूसरी तरफ सीसीटीवी कैमरे से कंट्रोल रूम में बैठे चुनाव पर्यवेक्षक पूरी प्रक्रिया को देख रहे थे. जिनके पर्चे खारिज हुए उनमें से कुछ तो अपनी कमी देखने के बाद चुपचाप चले गए. कुछ ऐसे भी थे जिन्होंने अपनी कमियां देखीं. उनको स्वीकार भी किया. बाद में बाहर निकल कर हंगामा शुरू कर दिया.

Posted By: Kushal Mishra